https://www.choptaplus.in/

पेंड़ काटने से रोका तो वन विभाग के कर्मचारियों पर किया हमला

गांव झोरड़नाली से धोतड़ रोड पर पेड़ों की कटाई रोकने गए वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हमलावरों ने कर्मचारियों पर लोहे की रॉड व तेजधार हथियार से हमला किया। कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
 
देर शाम को सूचना मिली थी कि झोरड़नाली से धोतड़ रोड पर ढाणी भंगी के पास कुछ लोग पेड़ों की अवैध रूप से कटाई कर रहे हैं।

सिरसा। गांव झोरड़नाली से धोतड़ रोड पर पेड़ों की कटाई रोकने गए वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हमलावरों ने कर्मचारियों पर लोहे की रॉड व तेजधार हथियार से हमला किया। कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

हमले में वन विभाग का गार्ड व मजदूर घायल हो गए। विभाग के अधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। वहीं पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर जांच में जुटी है।

नागरिक अस्पताल में दाखिल पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि वह वन विभाग में गार्ड के पद पर तैनात है। शनिवार देर शाम को सूचना मिली थी कि झोरड़नाली से धोतड़ रोड पर ढाणी भंगी के पास कुछ लोग पेड़ों की अवैध रूप से कटाई कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद वह मजदूर सोमवीर व अन्य एक कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक जमीदार ने तीन से चार व्यक्तियों से पेड़ कटाई करवा रहा था।

गार्ड ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उक्त जमीदार ने गाली-गलौज की और मौके पर युवकों को बुला लिया। वह मामले की फोटो और वीडियो भी बना रहे थे, तभी दो अलग अलग कारों में आठ से 10 युवकों आए। उक्त लोगों ने लोहे की रॉड और तेज धार हथियार से उन पर वार किया है। उन्होंने मौके से भागकर जान बचाई और मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद कर्मचारियों को नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया है। रानियां थाना पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

Rajasthan