नि:शुल्क कैंसर, आई चैकअप, हड्डी व स्वास्थ्य जांच शिविर 22 मार्च को।

कैंसर केयर सोसायटी डा. कुलवंत सिंह धालीवाल अपनी सेवाएं देंगे।
सिरसा। श्री गुरदेव चैरिटेबल ट्रस्ट, संतनगर की ओर से आगामी 22 मार्च, शनिवार को सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक गुरदेव इंडोर स्टेडियम, संतनगर में नि:शुल्क केंसर, आई चैकअप व नि:शुल्क चश्मे, हड्डी व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
ट्रस्ट के प्रधान हरपिंद्र सिंह कूका ने बताया कि शिविर में कैंसर संबंधी जानकारी व जांच के लिए ग्लोबल एंबेस्डर, वल्र्ड कैंसर केयर सोसायटी डा. कुलवंत सिंह धालीवाल अपनी सेवाएं देंगे।
उन्होंने बताया कि चौधरी ऑर्थेपेडिक एवं जनरल अस्पताल से डा. अभिषेक चौधरी हड्डी रोगों से संबंधित मरीजों की जांच करेंगे और उन्हें उचित परामर्श देंगे।
वहीं डा. सोनिका चौधरी स्वास्थ्य जांच शिविर में आने वाले मरीजों की जांच कर उपचार मुहैया करवाएंगी और मरीजों को उचित परामर्श भी देंगी। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद मरीजों को दवाएं भी नि:शुल्क दी जाएंगी।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इस नि:शुल्क शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाएं।