https://www.choptaplus.in/

श्री गौशाला में बाबा बिहारी नेत्रालय द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर 9 को।

आमजन से आह्वान किया कि वे इस नि:शुल्क कैम्प  का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
 
 
eye
डा.नीरू गिजवानी अत्याधिक आधुनिक मशीनों द्वारा आए हुए मरीजों की आंखों की जांच करेंगी।


सिरसा। जनता भवन रोड स्थित बाबा बिहारी नेत्रालय की ओर से श्री गौशाला में आगामी 9 मार्च, रविवार की सुबह सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आंखों की जांच का नि:शुल्क कैंप  स्व. सीताराम बागला की याद में बागला परिवार की ओर से जनसेवा में लगाया जाएगा।

जानकारी देते हुए गौशाला के प्रधान राजेंद्र रातुसरिया व सचिव प्रेम कंदोई ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कैम्प  में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञा डा.नीरू गिजवानी अत्याधिक आधुनिक मशीनों द्वारा आए हुए मरीजों की आंखों की जांच करेंगी।

यही नहीं जांच के दौरान आप्रेशन के लिए चयनित मरीजों का बाबा बिहारी नेत्रालय में नि:शुल्क आप्रेशन किया जाएगा। कैम्प  में आने वाले मरीजों को दवाइयां व चश्में भी नि:शुल्क दिए जाएंगे व आंखों की देखभाल संबंधी उचित परामर्श भी दिया जाएगा।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस नि:शुल्क कैम्प  का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

 

Rajasthan