https://www.choptaplus.in/

नि:शुल्क आत्म-साक्षात्कार सहज योग कुंडलिनी कार्यक्रम 6 व 7 को.

इस आत्म-साक्षात्कार कार्यक्रम में विदेशी बहनें भी हमारे भारतीय संगीत के भजनों की प्रस्तुति करेंगी.
 
sirsa news
सहज योग आत्मबोध में श्री माता निर्मला देवी ने कुंडलिनी जागरण के बारे में बताया है।

सिरसा। परम पूज्य श्री माता निर्मला देवी सहज योग ट्रस्ट सिरसा केंद्र के द्वारा आमजन के लिए नि:शुल्क सहज योग आत्म-साक्षात्कार का कार्यक्रम 67 मार्च की शाम को सिरसा में होने जा रहा है।

एडवोकेट देवेंद्र कुमार व विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि 6 मार्च की सांय को 5 बजे से 6 बजे तक कार्यक्रम रेलवे कॉलोनी, न्यू पार्क (सेंट जेवियर स्कूल के सामने) व 7 मार्च की सांय 5 से 6 बजे तक गांव सहारणी में विदेशी मेहमानों द्वारा मधुर भजनों के साथ कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि सहज योग की शुरुआत श्री माता जी निर्मला देवी के द्वारा 05 मई 1970 को हुई थी।

सहज योग आत्मबोध में श्री माता निर्मला देवी ने कुंडलिनी जागरण के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि सहज योग में ध्यान की क्रिया हमारे शरीर की 3 नाडिय़ों इड़ा, पिंगला और सुसुमना और 7 चक्रों (मूलाधार, स्वादिष्ठान, नाभि, अनाहत, विशुद्धि, आज्ञा और सहस्त्रार) को संतुलित करने के लिए की जाती है।

सहज योग की ध्यान पद्धति से साधक अपने शरीर में संतुलन, तनाव मुक्त जीवन और व्यक्तित्व विकास में कैसे अग्रसर हो, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। सहज योग ध्यान बिल्कुल फ्री है और आज 100 से भी ज्यादा देशों में इस ध्यान पद्धति को किया जाता है।

इस आत्म-साक्षात्कार कार्यक्रम में विदेशी बहनें भी हमारे भारतीय संगीत के भजनों की प्रस्तुति करेंगी और कैसे हम अपनी कुंडलिनी को जागृत कर सकते हैं, उसके बारे में हम प्रैक्टिकल करके बताएंगी।

Rajasthan