https://www.choptaplus.in/

नाथूसरी चोपटा ब्लॉक की लड़कियों की वालीबॉल टीमें जिले में रही प्रथम

शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में आयोजित लड़कियों की जिला स्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में अंडर-19 और अंडर -17 आयु वर्ग में जीती 
 
chopta news

चोपटा। शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में आयोजित लड़कियों की जिला स्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग में और अंडर- 17 आयु वर्ग में नाथुसरी चोपटा खंड  की टीमों ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में सिरसा जिले के सभी 7 शिक्षा ब्लॉक की टीमों ने भाग लिया।

यह जानकारी देते हुए खेल प्रशिक्षक डॉ जसवीर जाखड़ कागदाना ने बताया कि सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 28 और 29 अगस्त को आयोजित लड़कियों की वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में  अंडर-19 आयु वर्ग में नाथु सरी चोपटा खंड की टीम ने रानियां की टीम को 25-18 और 25 -22 के अंतर से हराकर खिताब  अपने नाम किया।  टीम की कप्तान प्रिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

इसके अलावा लड़कियों की ही वॉलीबॉल टीम ने अंडर -17 आयु वर्ग में 25 -7 और 25-9 के अंतर से नाथूसरी चोपटा की टीम ने विजय हासिल की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमाल की सात खिलाड़ियों ने भाग लेकर खेल प्रतिभा में शानदार प्रदर्शन किया।

chopta 2

इस मौके पर डिप्टी डीईओ सहीराम चाहर, डीपी दयाराम, राकेश कुमार ,बलवंत सिंह, महावीर,  मंगत राम और कुलदीप ने सभी विजेता टीमों को बधाई दी।

Rajasthan