https://www.choptaplus.in/

Haryana Budget 2023-24:SYL के लिए 101 करोड़,घर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव क्या है बजट मे

हरियाणा बजट 2023-24, सीएम मनोहर लाल बजट भाषण लाइव: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने मिशन पर केंद्रित 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया सीएम ने लोगों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह बजट तैयार किया है.
 
Haryana Budget 2023-24:SYL के लिए 101 करोड़,घर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव क्या है बजट मे 

एसवाईएल के लिए 101 करोड़
एसवाईएल पर बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जुलाई, 2022 के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मद्देनजर सतलुज-यमुना लिंकन नहर (एसवाईएल) के निर्माण को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ तीन बैठकें हो चुकी हैं. साथ ही रावी-व्यास नदी प्रणाली के पानी का अपना जायज हिस्सा पाने के लिए सरकार एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने इस उद्देश्य के लिए 2023-2 में 101 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा

वर्ष 2023-24 में एक लाख आवास उपलब्ध कराने का प्रस्ताव
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में पेश किए गए लाभों से प्रोत्साहित होकर, सरकार ने 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) पेश किए हैं।
पॉलिसी 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करेगी और यदि परिवार के पास जमीन नहीं है तो आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना में दिये जा रहे लाभ के अतिरिक्त राज्य सरकार की पहल से वर्ष 2023-24 में एक लाख आवास उपलब्ध कराने का प्रस्ताव।

Rajasthan