Haryana News. बाढ़ से बचाव के लिए ओटू हेड पर काम शुरू
विभाग की ओर से ओटू हेड के सभी दरवाजों की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
Jun 24, 2024, 10:14 IST

ओटू झील में जलकुंभियों को हटाया जा रहा है।
ओटू हेड से निकल रही माइनरों की सफाई का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है।
यहां तक कि मनरेगा के तहत भी विभाग ने नहरों की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया है।