हरियाणा: जेजेपी MLA रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ दुष्कर्म का केस, विधायक बोले- चुनाव से पहले मेरे खिलाफ साजिश.
हरियाणा चुनाव से पहले विधायक रामनिवार सुरजाखेड़ा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है. महिला (20) का आरोप है कि तीन साल पहले (2021 में) सुरजाखेड़ा ने नौकरी दिलाने के बहाने उसका यौन शोषण किया. हरियाणा पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जींद जिले के नरवाना से जननायक जनता पार्टी (JJP) विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं. सुरजाखेड़ा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब की एक महिला ने 2 दिन पहले इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में सुरजाखेड़ा और उनके पीए (विनोद) पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है.
महिला (20) का आरोप है कि तीन साल पहले (2021 में) सुरजाखेड़ा ने नौकरी दिलाने के बहाने उसका यौन शोषण किया. हरियाणा पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के लिएएसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी का नेतृत्व महिला डीएसपी कर रही हैं. सूत्रों का कहना है कि महिला ने मार्च में पहले भी पटियाला पुलिस में विधायक के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन बाद में उसने मामले में समझौता कर लिया था.
गले की फांस बन सकता है विवाद
सूत्रों के मुताबिक जांच में इस बात को भी शामिल किया गया है कि क्या महिला पर समझौता करने के लिए दबाव तो नहीं डाला गया. सुरजाखेड़ा के लिए यह विवाद गले गले की फांस बन सकता है. दरअसल, जेजेपी विधायक 1 सितंबर को बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इस बीच विधायक ने इसे साजिश बताया है और मामले कि निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
सोशल मीडिया पर दी सफाई
इस मुद्दे पर रामनिवास सुरजाखेड़ा ने सफाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उनके खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा,'बड़े दुख की बात है कि चुनाव से ठीक पहले मुझे कमजोर करने की साजिश रची गई है. राजनीति इतने नीचे स्तर पर गिर जाएगी, कभी सोचा नहीं था. मैं अग्निपरीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. कानून से अपील है पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. मैं सहयोग के लिए पूरी तरह और हर समय तैयार हूं.'
बीजेपी में जाने वाले थे सुरजाखेड़ा
बता दें कि रामनिवास सुरजाखेड़ा नरवाना विधानसभा से जननायक जनता पार्टी (JJP) के के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन बाद में वे जजपा के खिलाफ हो गए. हाल ही में उन्होंने JJP से इस्तीफा दिया था और भाजपा में जाने के संकेत दिए थे.