https://www.choptaplus.in/

हरियाणा की महिला एसएचओ की महाराष्ट्र सड़क हादसे में मौत

हरियाणा की बड़ी खबर : सड़क हादसे में महिला एसएचओ नेहा चौहान की मौत,

महाराष्ट्र के वर्धा में हुआ हादसा   

 
sho neha chauhan
नेहा चौहान रेड करने महाराष्ट्र गई थी

महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में  हरियाणा के पंचकूला महिला थाने में तैनात SHO नेहा चौहान की मौत हो गई। वर्धा जिले में हादसा सुबह 7:30 बजे हुआ। SHO नेहा चौहान अपनी टीम के साथ एक मामले में रेड करने महाराष्ट्र गई थी। रेड के बाद जब वह वापस आ रही थी तभी उनकी हरियाणा पुलिस की जीप एक ट्रक से टकरा गई।

इसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, टीम के अन्य सदस्यों की हालात ठीक ठाक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तब जब हुआ जब जीप ड्राइवर साथ चल रहे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान जीप ट्रक से टकरा गई और उसमें बैठी नेहा चौहान गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ ही देर में हादसे के बाद नेहा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक इंस्पेक्टर नेहा चौहान के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ी बच्चे की उम्र लगभग 9 साल की है। उनकी मौत की सूचना पर सेक्टर 5 महिला थाने में कर्मचारी गमगीन हैं। कोई बात करने को तैयार नहीं है।

साथ के कर्मचारी नेहा चौहान को याद करके रोते हुए नहीं थम रहे हैं।

Rajasthan