https://www.choptaplus.in/

Hisar News: 10 जगह लगाए नाके, बिना जांच नहीं मिलेगा प्रवेश, 500 पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस प्रशासन ने महाबीर स्टेडियम व पंचायत भवन के आसपास 10 पुलिस नाके लगाए हैं।
 
hisar
बिना चैकिंग के किसी को भी मतगणना स्थल पर नहीं आने देंगे। स्टेडियम में कोई भी व्यक्ति बिना तलाशी के अंदर नहीं जाएगा।


मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने महाबीर स्टेडियम व पंचायत भवन के आसपास 10 पुलिस नाके लगाए हैं। 500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। गहनता से जांच करने के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा। उन्हीं लोगों की एंट्री होगी जिनको पास जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर इंतजाम पूरे है। रानी लक्ष्मीबाई चौक से मलिक चौक की तरफ जाने वाले रास्ते को सुबह पांच से शाम पांच बजे तक बंद रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाबीर स्टेडियम के मुख्य द्वार, पंचायत भवन, सुविधा सेंटर के सामने वाले द्वार पर डीएमएफडी सहित पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। चिस, अन्य कपड़े, घड़ी, थैला, अंगूठी, कड़ा, ब्लेड, चाकू, हथियार, तरल पदार्थ व कोई भी अन्य वस्तु अन्दर नहीं जाने दी जाएगी। केवल उम्मीदवार या उसका एजेंट ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकेगा। मतगणना स्थल पर  बिना चैकिंग के किसी को भी मतगणना स्थल पर नहीं आने देंगे। स्टेडियम में कोई भी व्यक्ति बिना तलाशी के अंदर नहीं जाएगा। मोबाइल, पेन, बीड़ी सिगरेट, मा आधिकारिक गाड़ियों के अलावा सभी का प्रवेश निषेध किया गया है।


यहां लगाए गए हैं नाके
रानी लक्ष्मीबाई चौक
शर्मा अस्पताल टी प्वाइंट पर
महाबीर स्टेडियम के मुख्य द्वार के सामने
बालभवन के सामने
एचएयू के गेट नंबर एक और चार के सामने
मलिक चौक
राजकीय महाविद्यालय के पिछले गेट
राजकीय महाविद्यालय के सामने

Rajasthan