https://www.choptaplus.in/

कैसे करें हरियाणा कौशल रोजगार निगम वन टाइम रजिस्ट्रेशन

Haryana Skill Employment Corporation launches One Time Registration System
 
logo
HKRN

हरियाणा कौशल रोजगार निगम वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रणाली शुरू Haryana Skill Employment Corporation launches One Time Registration System

 

Choptaplus news : HKRN हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तर्ज पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रणाली शुरू की है। यही नहीं, फीस भी एक ही भरनी होगी।

https://hkrnl.itiharyana.gov.in/getMember_pub

 

ठेकेदारी और आउटसोर्सिंग की नौकरियों में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए शुरू किए गए कौशल रोजगार निगम के जरिये अभी तक 1.12 लाख नौकरियां अनुबंध आधार दी जा चुकी हैं, जबकि कई विभागों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

बहरहाल, एचकेआरएन ने अनुबंधित नौकरियों को लेकर बार-बार किए जाने वाले आवेदन के झंझट को खत्म कर दिया है। अब केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन होगा।

24 घंटे खुला रहेगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल

यही नहीं एचकेआरएन द्वारा युवाओं को बड़ी सहूलियत दी गई है कि रजिस्ट्रेशन पोर्टल 24 घंटे खुला रहेगा। अभी तक 5.78 लाख युवा अपना पंजीकरण एचकेआरएन पर रोजगार के लिए करवा चुके हैं।

एचकेआरएन के जीएम संदीप मुखीजा ने बताया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया गया है। नई पॉलिसी के मुताबिक अभ्यार्थी को ग्रेड अंक दिए जाएंगे। एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही फीस भी एक ही बार भरनी होगी, उसके बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

 शिकायतों का ऑनलाइन होगा निवारण

एचकेआरएन से जुड़ी शिकायतों का अब ऑनलाइन निवारण किया जाएगा। अब एचकेआरएन के तहत कार्यरत कर्मियों को अपनी शिकायत व समस्या के समाधान के लिए पंचकूला स्थित मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एचकेआरएन मुख्यालय द्वारा ऑनलाइन शिकायत समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पंजीकृत अभ्यार्थियों के पास संशोधन करवाने का मौका

एचकेआरएन द्वारा पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यार्थियों को संशोधन का मौका दिया है। अभ्यार्थी अपनी योग्यता या फिर किसी अन्य त्रुटि को संशोधित करवा सकते हैं। यही नहीं जिन अभ्यार्थियों ने पहले फीस भरी है, उनसे दोबारा फीस नहीं ली जाएगी। इसके साथ ही अब अनुभव के अंक भी दिए जाएंगे। अधिकतम 10 अंक निर्धारित किए हैं।

Rajasthan