https://www.choptaplus.in/

कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जाने मेष वृष मिथुन समेत सभी 12 राशियों का राशिफल, today horoscope

अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखें
 
rashiphl
गुनगुने पानी से गरारे करें

मेष( च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ)-
पुरानी घटनाओं से मन ओत- प्रोत होगा । संतान संबंधी दायित्वों के प्रति मन चिंतित होगा । भविष्य के प्रति नकारात्मक विचार उत्साह में कमी ला सकते हैं । अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखें । == > शुभ रंग बैंगनी शुभ अंक 4
आपके लिए उपाय = > हनुमान जी के दर्शन करें ।

वृष( ई, उ, ए, ऐ, ओ, व, वा, वो, वे, वौ, वं)-
विद्यार्थियों के लिए ग्रहों की अनुकूलता लाभप्रद होगी । कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं सार्थक होंगी । नवीन आशाएं नये उत्साह का संचार करेंगी । कार्यक्षेत्र में अपने संबंधों का भरपूर लाभ प्राप्त होगा । == > शुभ रंग नारंगी शुभ अंक 4
आपके लिए उपाय = > सेब का जूस पीएं ।#

मिथुन( क, का, की, कू, के, को, कौ, छ, ह, हा, छा)-
रोजगार में कुछ नये आसार उत्साह का संचार करेंगे । महत्वपूर्ण कार्यो में लापरवाही न करें । खानपान में परहेज रखें । शिक्षा- प्रतियोगिता की दिशा में प्रयत्न सार्थक होगा । प्रणय संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी । == > शुभ रंग चमकीला शुभ अंक 3
लिए उपाय = > हरे कपड़े में मूंग रखकर गणेश मंदिर में दान दें ।

कर्क( हि, हू, हे, हो, डा, डी, डू, ड, डे, डो)-
किसी बहुप्रतीक्षित मामले में मनोवांछित परिणाम मिलने की संभावना है । संवेदनशील शरीर ग्रहों की अनुकूलता से बीमार पड़ सकता है । सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति के आसार हैं । अप्रिय घटना घट सकती है । == > शुभ रंग पीला शुभ अंक 4
लिए उपाय = > गुनगुने पानी से गरारे करें ।

सिंह( म, मा, मी, मू, मे, मो, मौ, मं, ट, टा, टी, टू)-
किसी नये कार्य की पूर्ति होगी । भावुकता व्यावहारिक जगत के अनुकूल चलने में बाधक बनेगी । अत व्यावहारिक बनें । किसी संबंध को लेकर परिवार के विरोध का सामना करना पड़ेगा । == > शुभ रंग भूरा शुभ अंक 2
लिए उपाय = > तिलक लगाएं ।

कन्या( पा, प, पु, पं, प, पे, पो, पौ, टो)-
निकट संबंधों में शंकाओं को न हावी होने दें । भौतिक आकांक्षाओं की पूर्ति होने के आसार बनेंगे । नौकरी का वातावरण सुखद होगा । सगे- संबंधियों के बीच प्रगाढ़ता बढ़ेगी । जरूरी कार्यों में आलस्य त्यागें । == > शुभ रंग पीला शुभ अंक 7
लिए उपाय = > मूंग की दाल या सब्जी में साबुत मूंग खाएं ।

तुला( र, रा, री, रु, रे, रो, रं, ता, त, तू, ते, तो, ती)-
अपनी व्यवहार कुशलता से नये संबंध बनाने में सक्षम होंगे । रोजगार क्षेत्र में मिल रहे अवसरों का लाभ उठायें । महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही न बरतें । मन को अच्छे कार्यों में केंद्रित कर समय का उपयोग करें । == > शुभ रंग नीला शुभ अंक 3
लिए उपाय = > माता जी के मंदिर में इत्र दान दें ।

वृश्चिक( न, ना, नी, नु, ने, नो, नै, नं, या, यी, यू, य)-
आपका मन भावनात्मकता से प्रभावित होगा । प्रयासरत् क्षेत्रों में अवरोध से मन परेशान होगा । व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी प्रतिभा निखरेगी । जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता अपेक्षित है । == > शुभ रंग पीला शुभ अंक 4
लिए उपाय = > हनुमान मंदिर में सिंदूर से 5 स्वस्तिक बनाएं ।

धनु( ये, यो, ध, धा, धी, धू, धे, फ, भा, भी, भू, भे)-
किसी महत्वपूर्ण कार्य वश घर से दूर रहना अरुचिकर लगेगा । आपका मिलनसारिता के कारण सम्बन्धों का विस्तार होगा । कमजोर मनोबल के कारण लक्ष्य के प्रति दृढ़ता का अभाव रहेगा । == > शुभ रंग पीला शुभ अंक 1
लिए उपाय = > किसी भी मंदिर में केले चढ़ाएं ।

मकर( भो, ज, जा, जी, जे, जो, जै, जं, ख, खी, खू, खो, ग, गा, गी)-
कोई मुद्दा विवाद का कारण बन सकता है । जीविका क्षेत्र में सामान्य व्यस्तता रहेगी । सब कुछ सामान्य होते हुए भी मन अरुचि का शिकार होगा । महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में आलस्य न करें । == > शुभ रंग लाल शुभ अंक 7
लिए उपाय = > किसी नेत्रहीन या अपंग व्यक्ति को खाना खिलाएं ।

कुम्भ( गु, गे, गो, स, सा, सी, सु, से, सं, सो, सौ, द, दा)-
पुरानी समस्याओं का हल कर सुख की अनुभूति करेंगे । शासन- सत्ता से जुड़े लोगों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे । पूजा- पाठ की दिशा में मन केंद्रित होगा । नये दायित्वों की पूर्ति हेतु परिश्रम करेंगे । == > शुभ रंग हरा शुभ अंक 8
लिए उपाय = > फर्नीचर रिपेयर करवाएं या घर- ऑफिस का टूटा- फूटा सामान फेंक दें ।

मीन( दि, दू, झं, थ, था, दे, दो, चा, ची)-
कोई महत्वपूर्ण आकांक्षा अपनी सार्थकता हेतु आपको उद्वेलित करेगी । दूसरों की आलोचना का असर अपने मनोबल पर न पड़ने दें । नई सफलताएं मिलेंगी । योजनाओं के फलीभूत होने से प्रसन्न होंगे । == > शुभ रंग सफ़ेद शुभ अंक 9
लिए उपाय = > मुनक्का दाख और चने की दाल विष्णु मंदिर में चढ़ाएं ।
 

Rajasthan