https://www.choptaplus.in/

नाथूसरी चौपटा में किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियनचौपटा इकाई का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

जब तक मांगे पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा
 
kisan

कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल

सरपंच एसोसिएशन की उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल

सरपंचों ने धरना स्थल पर आकर किसानों को समर्थन दिया

चौपटा। भारतीय किसान यूनियन नाथूसरी चौपटा इकाई ने किसानों की विभिन्न मांगों को पूरा करवाने के लिए तहसील कार्यालय प्रांगण  में पक्का मोर्चा लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

 

शुक्रवार को पहले दिन शुरू हुए अनिश्चितकालीन धरने में क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, सरपंच एसोसिएशन की उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल सहित नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के सरपंचों ने धरना स्थल पर आकर किसानों को समर्थन दिया।

एसबीआई पर्सनल लोन –SBI ब्याज दर 2023, अप्लाई करो

 

किसानों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने में युवा प्रदेश सचिव अमन बैनीवाल दड़बा, सिरसा जिला अध्यक्ष भरत सिंह झांझड़ा, नरेंद्र पाल, दीवान सहारण, जगदीश चाडीवाल, जगतपाल, नैंसी ओलख, ओमप्रकाश झुरिया, सुंदर शाहपुरिया, राजपाल सहारणनंदलाल ढिल्लो, वेद सहारण सहित किसान नेताओं ने बताया कि किसानों को 2022 की फसल खराबे का बीमा और मुआवजा अभी तक नहीं मिला है इस को जल्द जारी किया जाए। इसके साथ ही सीएससी सेंटर पर करवाए गए बीमें  रद्द कर दिए गए हैं उनको बहाल किया जाए। गेहूं व सरसों की खरीद समय पर की जाए और उनके भुगतान की प्रक्रिया भी समय पर हो। इसी के साथ हर साल बीमा और मुआवजा राशि जारी करने की  समय सीमा तय की जाए। इन मांगों को पूरा करवाने के लिए उन्होंने नाथूसरी चौपटा तहसील कार्यालय प्रांगण में पक्का मोर्चा लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है ।

इनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा। इस दौरान किसानों ने सरकारों और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नाथूसरी चौपटा तहसीलदार मनजीत मलिक ने धरना स्थल पर आकर किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए अड़े रहे। इस दौरान धरने पर समर्थन देने के लिए पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता भरत सिंह बैनीवाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया। भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि सरकार से हर वर्ग परेशान है खिलाड़ी, लड़कियां व महिलाएं, सरपंच, किसान कर्मचारी सभी परेशान है।

santosh beniwal

सरपंच एसोसिएशन की उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तानाशाही सरकार  ने सभी लोगों को दुखी कर रखा है सरकार हर रोज नए नए कानून बना कर जनता को तंग कर रही है। इसका खामियाजा इन्हें 2024 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

इस मौके पर माखोसरानी के सरपंच सुभाष कासनियां, शाहपुरिया से राजकुमार कुलड़िया, रुपावास से उदय पाल ढिल्लों, चाडी वाल से ओमप्रकाश, गिगोरानी से संदीप बैनीवाल, कागदाना से सरपंच प्रतिनिधि मांगेराम सहित ब्लाक के सभी सरपंचों ने किसानों के समर्थन में धरना स्थल पर आकर उपस्थिति दर्ज कराई।

Rajasthan