https://www.choptaplus.in/

जानियें प्रतिदिन एक करोड़ यूनिट की हो रही बिजली खपत, जल रहे ट्रांसफार्मर

ट्रांसफार्मर जलने की 200 से ज्यादा शिकायतें निगम के शिकायत केंद्र पर आ रही हैं
 
trns
बिजली निगम ने कर्मचारियों की ड्यूटी भी पांच घंटे अतिरिक्त कर दी गई है।


सिरसा। गर्मी की तपिश के साथ बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को बिजली खपत एक करोड़ प्रति यूनिट तक पहुंच गई है। इस सप्ताह में जिले की बिजली खपत दोगुनी हो चुकी है। इसके चलते बिजली निगम का तंत्र हो गया है।


आलम है कि प्रतिदिन लाइट ट्रिपिंग, फ्यूज उड़ने व ट्रांसफार्मर जलने की 200 से ज्यादा शिकायतें निगम के शिकायत केंद्र पर आ रही हैं। एक सप्ताह पहले तक जिले की बिजली खपत प्रतिदिन 50 लाख यूनिट प्रतिदिन थी। अब यह खपत एक करोड़ प्रति यूनिट तक पहुंच गई है। ऐसे में लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर व केबल जल रही है।

हालात यह है कि बिजली निगम ने कर्मचारियों की ड्यूटी भी पांच घंटे अतिरिक्त कर दी गई है। सब स्टेशन में भी गर्मी के कारण सिस्टम ओवर हिट हो रहा है। यहां पर कूलर आदि की व्यवस्था करके सिस्टम को नियंत्रित किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार जब तक बारिश नहीं होती है, तब तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे। संवाद

Rajasthan