https://www.choptaplus.in/

जानिए राजस्थान SSO ID क्या है...

राजस्थान सरकार के किसी भी सरकारी काम के लिए आवेदन करना हो तो आपको सबसे पहले SSO ID की सख्त जरूरत होगी
 
L

राजस्थान SSO ID क्या है

SSO ID के लाभ

हमारे भारत देश एक ऑफलाइन गतिविधयों ने अब ऑनलाइन तरीके से बन गया है जिसे हम डिजिटल भारत कहते हैं उसी प्रकार राजस्थान मे सभी सरकारी और गैर सरकारी काम ऑनलाइन हो रहे है जो सभी प्रकार की गतिविधयों को अपने लिए हुवे हैं  अगर आप ऑनलाइन सेवा का लाभ प्राप्त करते है आपको आवेदन भी ऑनलाइन करना होगा इसलिए राजस्थान सरकार ने राज्य मे SSO ID चलाया है । दोस्तो SSO ID क्या है

राजस्थान SSO ID क्या है ?

इस SSO ID  में एक एसी आईडी है जिसमे आपको सभी जानकारी रहती है जैसे आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,राशन कार्ड संख्या ,कोई भर्ती की जानकारी आदि इस एक मे ही होती है । अगर आप कभी भी राजस्थान सरकार के किसी भी सरकारी काम के लिए आवेदन करना हो तो आपको सबसे पहले SSO ID की सख्त जरूरत होगी SSO ID के बिना किसी भी प्रकार का आवेदन राजस्थान मे नहीं कर सकते है । राजस्थान सरकार की यह एक डिजिटल राजस्थान के रूप में एक बहुत ही अच्छा कदम है इस कदम के लिए हमारे राजस्थान को सरकार द्वारा  स्मार्ट गोवेर्नेंस अवार्ड द्वारा 2017 मे नवाजा भी गया था ।

आप कही पर भी किसी भी सरकारी कार्य के लिए आवेदन कर सकते है तो आपको SSO ID की जरूरत होती है । SSO ID  इसका रूप Single Sign On होता है SSO ID  से आप अपने घर से भी किसी भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है अगर आपके पास SSO ID बनी हुई है तो आपको इमित्र पर जाने की भी जरूरत नहीं होगी ।

SSO ID के लाभ

  • राजस्थान SSO ID से आप ऑनलाइन SCHOLARSHIP फॉर्म भर सकते है ।
  • इसमें भामाशाह कार्ड ,वोटर ID, जनआधार, पेंशन,  के लिए अप्लाई कर सकते है ।
  • राजस्थान पुलिस ,RPSC का फॉर्म राजस्थान SSO ID  की मदद से भरे जाते है ।
  • मजदूर कार्ड बना सकते है ।
  • अपने घर पर बिजली का बिल ,पानी का बिल ,टेलीफोन का बिल भी भर सकते है ।
  • इससे आप GST/ITR filing  कर सकते है ।
  • अब आप को इमित्र पर जाने की जरूरत नहीं होगी क्यूकी आप इस SSO ID से वह सभी काम कर सकते है जो इमित्र पर होते है ।
  • राजस्थान का प्रत्येक नागरिक SSO ID बना सकता है ।
  • SSO का मतलब सिंगल साइन ऑन जिसको मतलब है की एक ही जगह पर बहुत सारे काम करना ।
  • राजस्थान के किसी भी स्कूल ,कॉलेज या विश्वविधाल्य मे आप SSO ID की मदद से बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है ।

दोस्तो आप राजस्थान SSO ID  की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर के आप आईडी बना सकते है कुछ नीचे आपको DOCOMENTS बता रहे है जो आप इसमे जोड़ कर सकते है :-

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • Facebook Login Credentials
  • Google Login Credentials
  • Twitter Login Credentials
  • Udhyog Aadhaar (उधोग के लिए)
  • SIPF ID (सरकारी कर्मचारियों के लिए)
  • BRN नंबर (उधोग के लिए)
  • ईमेल

अगर आप भी राजस्थान SSO ID बनाना चाहते है तो आप निचे दिए गए तरीके की पालना करें

  • इस SSO ID आप अपने LAPTOP से या फिर JIO PHONE से ,या सामान्य फोन ,SMART फोन से इस की OFFICIAL WEBSITE पर जाकर के ऑनलाइन बना सकते है ।
  • आप भामाशाह कार्ड से ,फेसबूक अकाउंट से ,गूगल अकाउंट से ,या फिर आधार कार्ड से REGISTRATION करके SSO ID बना पाओगे
  • अगर आपकी पहले से SSO ID बनी हुई है तो आप लॉगिन कर सकते है और अगर नई SSO ID बना रहे है तो इसके लिए REGISTRATION पर CLICK करे ।
  • SSO ID rajasthan बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान आप ऊपर दिये गए LINK पर क्लिक करके PDF फ़ाइल की मदद से raj SSO ID के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Single Sign On की  पर OFFICIAL SITE  जाना होगा | WEBSITE पर जाने के बाद आपको RIGHT SIDE में  Login  का OPTION दिखाई देगा उस पर CLICK करना है |
  • इस पेज पर आपके समाने लॉग इन फॉर्म OPEN हो जाता है इसमें आपको SSO ID ,पासवर्ड डालकर के लॉग इन पर CLICK करके लॉग इन कर सकते है |
  • अगर आपके पास उद्दोग आधार या फिर BRN नंबर है तो आप राजस्थान SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है । रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उद्दोग का चयन करना होता है ।
  • उध्योग के लिए आपको sso की OFFICIAL WEBSITE पर जाकर के Udhyog के बटन पर क्लिक करना है । क्लिक करने पर आपके सामने दो ऑप्शन आ जाते है एक Udhyog Aadhaar (UAN) और दूसरा व्यवसाय पंजीकरण संख्या (BRN) का आता है ।
  • आप इन दोनों OPTION मे से किसी से भी sso id REGISTRATION कर सकते है । REGISTRATION करने के बाद आपके पास Username और Password आ जाता है आप इनसे लॉगिन कर सकते है और SSO का लाभ उठा सकते है ।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Single Sign On की OFFICIAL WEBSITE पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको नीचे में Helpdesk Details का OPTION दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • अगर आप एक SEPF के कर्मचारी है और आप SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको Govt.Employee के OPTION पर क्लिक करना होगा ।
  • यहाँ पर आने के बाद आपको जन आधार कार्ड , भामाशाह , आधार कार्ड ,फेसबुक ,google अकाउंट और ट्विटर का OPTION दिखाई देगा आपको अपनी सुविधानुसार OPTION का चयन करना है और जिस आईडी का चयन आप करते है उसके नंबर दर्ज करने है और आप अपनी SSO ID रिसेट कर सकते है |
  • इसके अलावा आप SSOID  को पुनर्प्राप्त करने के लिए, आप 9223166166 पर एसएमएस भेज सकते हैं। RJ SSO टाइप करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9223166166 पर भेजें। नोट: इस सेवा का उपयोग करने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आपको कम से कम एक बार w.e.f पर SSO पोर्टल पर लॉग-इन करना चाहिए।

Rajasthan