https://www.choptaplus.in/

जानिए हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल की अध्यक्षता कहा होगी.................

अध्यक्षता में 24 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल

 
j

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 24 अप्रैल को

ऐजेंडे में 12 शिकायतें रखी गई

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 24 अप्रैल को: उपायुक्त पार्थ गुप्ता
-कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल करेंगे ऐजेंडे में शामिल शिकायतों का मौके पर ही निवारण

 

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल की अध्यक्षता में 24 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक में कृषि मंत्री विभिन्न विभागों से संबंधित 12 एजेंडे में शामिल शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान करेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे संबंधित शिकायत की रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


उन्होंने बताया कि ऐजेंडे में 12 शिकायतें रखी गई है जिनमें गांव बकरियांवाली हाल आबाद गांव भरोखां निवासी कविता रानी, गांव रंगड़ी खेड़ा निवासी मीनाक्षी अरोड़ा व मंडी डबवाली निवासी पवन कुमार की शिकायत पुलिस विभाग से, मंडी कालांवाली निवासी कृष्ण कुमार जिंदल की शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय सतर्कता कमेटी सिरसा से, गांव बाजेकां निवासी कृष्ण लाल व गांव नहराणा निवासी पूजा रानी की शिकायत उपमंडल अधिकारी (ना.) सिरसा से संबंधित हैं।

इसी प्रकार गांव गंगा निवासी राम पाल व गांव खैरेकां निवासी सोमवीर की शिकायत जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सिरसा से, सिरसा निवासी पूनम की शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त एवं अधीक्षण अभियंता बिजली निगम से, गांव जोधकां, डिंग व मोचीवाली निवासी ओम प्रकाश व अन्य किसान प्रार्थीगण की शिकायत अग्रणी जिला प्रबंधक सिरसा से, गांव जलालआना निवासी नमदीप सिंह की शिकायत अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग से तथा गांव रंगड़ीखेड़ा निवासी अजय की शिकायत जिला वन अधिकारी से संबंधित हैं।

Rajasthan