https://www.choptaplus.in/

जानिए क्यों जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त............................

जिला नगर योजनाकार द्वारा आज को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया।

अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त

 
l

इससे पहले भी जमीन के मालिक रवि कुमार, सुशील कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार को नोटिस जारी किए गए थे

भू मालिकों द्वारा पिछले शनिवार व रविवार को एक दुकान का अवैध निर्माण

जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त

choptaplus news

जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा सोमवार को केलनिया रोड स्थित बांदरों वाली पुली के पास लगभग 7 एकड़ में एक अवैध कॉलोनी को विकसित करने के उद्देश्य से किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।


जिला नगर योजनाकार अशोक गर्ग ने बताया कि इससे पहले भी जमीन के मालिक रवि कुमार, सुशील कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार को नोटिस जारी किए गए थे तथा तोडफोड की कार्यवाही 11 जनवरी व 14 मार्च 2023 को अम्ल में लाई गई थी तथा संबंधित भू-मालिकों के खिलाफ एफआईआर नंबर 1138 दिनांक 28 दिसंबर 2022 थाना शहर सिरसा में पहले ही दर्ज करवाई जा चुकी है। परन्तु भू मालिकों द्वारा पिछले शनिवार व रविवार को एक दुकान का अवैध निर्माण कर लेंटर डाल लिया गया था,

 जिसे जिला नगर योजनाकार द्वारा आज को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया।


जिला नगर योजनाकार ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यह अवैध कालोनियों में प्लाट की खरीद फरोख्त न करें तथा अधिक जानकारी के लिए जिला नगर योजनाकार, सिरसा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
 

Rajasthan