क्रीड़ा भारती सिरसा की ओर से गांव अरनियांवाली के स्वामी विवेकानंद स्कूल में मनाया गया जिजामाता सम्मान समारोह।

इस मौके पर बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मुख्यातिथि और सभी का मन मोह लिया।
छत्रपति महाराज शिवाजी के जन्मदिन पर स्वामी विवेकानंद स्कूल एवं डिफेंस एकेडमी अरनियांवाली में वार्षिकोत्सव जीजामाता सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि आई.पी.एस. उत्तम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरसा, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर एडवोकेट भावना शर्मा रहे।
यह वार्षिकोत्सव छत्रपति शिवाजी महाराज की माता जीजा बाई की याद में मनाया गया क्योंकि बचपन से लेकर कामयाब होने तक विद्यार्थी के जीवन में उनकी माता का बहुत ही अहम योगदान होता है।
Jijamata Samman Ceremony was celebrated in Swami Vivekanand School of village Arnianwali by Krida Bharti Sirsa
इस उपलक्ष्य पर जिन विद्यार्थियों ने स्कूली खेलों में राष्ट्रीय, राज़्य और जिला स्तर पर प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है या विद्यालय की ओर से आयोजित टैलेंट हंट परीक्षा, संस्कार वैली रिपोर्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उन विद्यार्थियों और उनकी माताओं को माननीय मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मुख्यातिथि और सभी का मन मोह लिया।
Jijamata Samman Ceremony was celebrated in Swami Vivekanand School of village Arnianwali by Krida Bharti Sirsa
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक डा.रामकृष्ण खोथ, विद्यालय अध्यक्ष श्री निहाल सिंह, विद्यालय प्राचार्य रोहताश जांगड़ा, रिटायर एस.डी.ओ. रामकुमार सुथार , समाजसेवी राजकुमार रोहिलीवाल ,दलीप जांगड़ा प्राचार्य एस.डी.स्कूल, अमर शहीद सम्मान संगठन के अध्यक्ष सूबे सिंह रिटायर सूबेदार अपनी टीम सहित, स्वामी विवेकानंद डिफेंस एकेडमी के प्रबंधक निदेशक संचालिका कुलवंतो बैनीवाल, सरला खोथ ,चरण सिंह,वेद पूनिया, निशा,सुमन, गौरव , अमनदीप ,राहुल व रवि कंबोज विभागाध्यक्ष एकेडमी व अन्य गणमान्य व्यक्तिमौजूद रहे।