https://www.choptaplus.in/

महिला प्रदेश कांग्रेस महासचिव संतोष बैनीवाल ने ऐलनाबाद हल्के के गांवों मे जनसंपर्क अभियान चलाया

तानाशाह सरकार को उखाडऩे का काम करे जनता: संतोष बैनीवाल

गांव अरनियांवाली, रंधावा, रुपाणा खुर्द, लुदेसर, रूपावास, रायपुर, बरासरी में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से संपर्क साधा

 
santosh beniwal

ऐलनाबाद / सिरसा। महिला प्रदेश कांग्रेस महासचिव संतोष बैनीवाल ने सोमवार को विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए ऐलनाबाद हल्के के गांव अरनियांवाली, रंधावा, रुपाणा खुर्द, लुदेसर, रूपावास, रायपुर, बरासरी में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से संपर्क साधा। इस मौके पर संतोष बैनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनावों को देखते हुए न्याय चौपाल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोगों से उनकी समस्याएं व सुझाव भी मांगे जा रहे हंै।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साधकर उन्हें कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत भी करवाना है। बैनीवाल ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में एकतरफा माहौल है। मौजूदा तानाशाही सरकार से जनता उब चुकी है और जल्द से जल्द इस सरकार को सत्त्ता से बाहर करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए आम जनता को महंगाई की चक्की में पिसने के लिए छोड़ दिया। इस सरकार ने किसी भी वर्ग को नहीं बख्शा, चाहे वो सरपंच हो, कर्मचारी हो, किसान हो, देश का फौजी हो। यहां तक की बेरोजगार युवाओं के भविष्य से अनेक बार खिलवाड़ किया।

कितनी परीक्षाएं रद्द कर युवाओं को बेरोजगारी की आग में धकेलने का काम किया। रोजगार न होने के कारण युवा वर्ग अपने लक्ष्य से भटक कर नशे व अपराध की ओर अग्रसर हो रहा है।

बैनीवाल ने कहा कि देश की जागरूक जनता इस सरकार की शातिर चालों को भली भांति समझ चुकी है और पूर्व की गलती को इस बार नहीं दोहराएगी। लोकसभा चुनावों की तर्ज पर जनता इस सरकार को प्रदेश से बाहर करने का काम करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे कांग्रेस के पक्ष में अपने मत का प्रयोग कर हरियाणा से इस तानाशाह सरकार का अंत करें। 

Rajasthan