https://www.choptaplus.in/

मामा ने भरा 1 करोड़ 11 लाख रुपए नकद और 15 तोला सोना का भात

 
bhat

हरियाणा में बहन के घर बच्चों की शादियों में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार भरे जाने वाले भात (शगुन) की चर्चाएं खूब हो रही हैं। हरियाणा के झज्जर जिले के गांव सिकंदरपुर में अपनी भांजियों की शादी में रेवाड़ी से पहुंचे मामा ने 1 करोड़ 11 लाख रुपए कैश का भात भरा है। इतना ही नहीं 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी भी दी। वीरवार को गांव सिकंदरपुर में सतगुरुदास की बेटी शिवानी और शीतल की शादी थी। उनकी शादी पानीपत के गांव बापौली में हुई है। शादी से कुछ घंटे पहले भात की रस्म अदा की गई। इसमें बेटियों के मामा रेवाड़ी जिले के गांव मुंडनवास निवासी ओमप्रकाश और देवी सिंह रावत भात लेकर पहुंचे।

HSSC Group D Result Out: हरियाणा एचएसएससी CET रिजल्ट जारी, देखें कट-ऑफ मार्क्स

मामा ने जब भात की रस्म में 500-500 के नोटों की गड्डियां निकालनी शुरू की तो वहां समारोह में मौजूद सभी लोग दंग रह गए। ओमप्रकाश ने अपनी दोनों भांजियों की शादी में पूरे एक करोड़ 11 लाख 151 रुपए कैश के अलावा सोना और चांदी शगुन के तौर पर दी।मामा जमींदार के साथ खानदानी रईस शिवानी और शीतल के चाचा सुंदर ने बताया कि बेटियों के मामा जमींदार हैं और खानदानी रईस हैं। अभी वह रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 में रह रहे हैं। उन्होंने अपनी बहन की शादी भी धूमधाम से की थी और अब अपनी भांजियों की शादी भी धूमधाम से की है।

रेवाड़ी में भी भरा जा चुका ऐसा ही भात

पिछले साल नवंबर 2023 में रेवाड़ी जिले के गांव आसलवास निवासी सतबीर ने भी इसी तरह का भात भरा था। शहर से सटे गांव पदैयावास में रहने वाली अपनी बहन के घर एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए कैश भात में दिए थे। इतना ही नहीं करोड़ों रुपए के गहने भी दिए थे।

Rajasthan