https://www.choptaplus.in/

अमेरिका से डिपोर्ट किये युवक ने एजेंट के खिलाफ कराया मुकद्दमा दर्ज, 40 लाख रुपए हड़पने का लगाया आरोप

 एजेंट व उसके साथियों पर 40 लाख रुपए हड़पने का लगाया आरोप।

 
logo
 एजेंट द्वारा डोंकी के रास्ते युवक को भेजा गया था अमेरिका

समालखा.  अमेरिका से डिपोर्ट के किए गए युवक ने एजेंट व उसके साथियों के खिलाफ अवेध तरीके से विदेश भेजने पर 40 लाख रुपए ऐंठने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

पुलिस को दी लिखित शिकायत में गांव मानना निवासी अमन ने बताया कि वह पानीपत के कुराना निवासी जितेंद्र के पास नौकरी करता था, जिसका लड़कों को विदेश भेजने का कार्यालय गोहाना में फवारा चौक पर बना हुआ था। पीड़ित ने बताया कि जितेंद्र ने कई बार उसको व उसके परिजनों को विदेश भेजने के लिए कहा लेकिन वह आनाकानी करते रहे।

लेकिन उसने विदेश में वैध तरीके से भेजने और वहां पर नौकरी दिलवाने का झांसा दिया जिससे हम उसकी बातों में आ गए और 40 लाख रुपए में बात तय हुई जिसके बाद मानना स्थित पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से 5 लाख रुपए ऑनलाइन व 3 लाख रुपए नगद दिए।

उसने दिल्ली एयरपोर्ट पर एन्नी विर्क से संपर्क करने के लिए कहा, जहां से मुझे वडोदरा भेजा गया और वहां पर बोर्डिंग पास मिलने के बाद नीदरलैंड भेज दिया, जहां से डोंकर ने ब्राज़ील, बोलिविया, एक्वाडोर, कोलंबिया के निकोकली शहर से पानी के रास्ते गाना टापू पर पहुँचाया और लगभग डेढ़ महीने जंगल के रास्ते पैदल चलकर 8 फरवरी को अमरीका पहुंचा।

जहां एंट्री करते ही अमेरिका पुलिस ने पकड़ लिया और अमेरिका पुलिस द्वारा मुझे 14 फरवरी को डिपोर्ट किया गया। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसे भूखा प्यासा रखा गया और प्रताड़ित किया गया, उसने कहा कि उसके पिताजी ने ऑनलाइन व नगद राशि देकर 40 लाख रुपए एजेंट को दिए थे।

जिसमें उन्होंने जमीन बेची और उसके चाचा ने अपनी जमीन गिरवी रख कर पैसे इकट्ठे किए थे। पीड़ित ने अवैध तरीके से विदेश भेजने पर एजेंट व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है,वही पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rajasthan