विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर नरसी राम बिश्नोई को विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर छात्र नेताओं द्वारा मांग पत्र सौंपा गया। छात्र नेता विजय अरोड़ा ने वाइस चांसलर को मांग पत्र देते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की अनदेखी की गई है। पूर्व वाइस चांसलर के द्वारा यहां रिजल्ट ब्रांच एवं भर्तियों में भारी गड़बड़ी की गई है, जिसकी जांच की मांग रखते हैं।
इसके अलावा भी अनेक समस्याएं हैं, जिनमें सीडीएलयू का नियम है कि विश्वविद्यालय में एक कोर्स करने पर दोबारा से विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिलेगा। सीडीएलयू का नियम है कि जिस बच्चे की उम्र 32 वर्ष है वह विवि में दाखिला नहीं ले सकता। सीडीएलयू में पुनर्मूल्यांकन का नियम है कि जिस बच्चे के नंबर 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ते हैं, तो उत्तर पुस्तिका को दूसरे री-इवेलुएटर के पास भेजा जाता है व बढ़ाए गए अंक का 50 प्रतिशत कट किया जाता है। सीडीएलयू का नियम है कि डुप्लीकेट डीएमसी डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट बनवाने के लिए विश्व विद्यालय द्वार भारत में आवेदन के लिए प्रति कॉपी 7000 रुपए है।
विश्वविद्यालय में एक बिल्डिंग का नाम शहीद निशान सिंह भावद्दीन के नाम से रखा जाए। हॉस्टल साइड सडक़ को तुरंत प्रभाव से बनाया जाए। विश्वविद्यालय के सभी शौचालयों की पाइपों को ठीक किया जाए और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। विधि विभाग में कंप्यूटर लैब को पुन: सक्रिय किया जाए। विधि संकाय में सफेद बोर्ड लगे हुए हंै, उनकी स्थिति ठीक नहीं है व इसके अलावा विद्यार्थियों के बैठने के लिए बैंचों कि स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए तुरंत प्रभाव से बदला जाए व विधि संकाय की पुस्तकालय में कुर्सियों की संख्या बढ़ाई जाए। ऐसी समस्याओं को लेकर विवि प्रशासन को मांग पत्र सौंपा। वाइस चांसलर नरसी राम बिश्नोई ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी ही विद्यार्थियों की समस्याओं को समाधान कर दिया जाएगा।