https://www.choptaplus.in/

Motivational news story दहेज के 11 लाख रुपये ना लेकर स्वीकार किया शगुन का एक रुपया ओर नारियल

सास ससुर ने बहु को गिफ़्ट की कार
 
kagdana
sirsa news 

Motivational news story :  दहेज के 11 लाख रुपये ना लेकर स्वीकार किया शगुन का एक रुपया ओर नारियल, सास ससुर ने बहु को गिफ़्ट की कार

sirsa news हरियाणा के सिरसा जिले के गाँव कागदाना में हुइ बिना दहेज कि एक शादी काफी चर्चाओं में है | कागदाना निवासी प्रेम घोंटड़ के बेटे प्रीतम की शादी रुपावास गाँव के हरियाणा पुलिस में कार्यरत नरेश कालवा की बेटी गायत्री से सभी रसमों और रिवाजों के साथ धुमधाम से सम्पन्न हुई |

dulhan

 रूपावास गाँव के नरेश कालवा ने सुमठनी के तौर पर 11 लाख रूपये रखें । लेकिन कागदाना गाँव के प्रेम घोंटड़ ने 11 लाख रूपये वापिस करते हुए 1 रुपया और नारियल स्वीकार किया | प्रेम घोंटड़ ने कहा की हमारे लिए दुलहन हि दहेज  है |

प्रेम घोंटड़ ने कहा की जो पैसा हम दहेज़ में दें रहें है। उन पैसों से बेटियों की शिक्षा पर खर्च कर हम उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत करें ताकि पढ़ लिख कर बेटियां खुद अपने पैरों पर खड़ी हो सकें|  

बेटी गायत्री के पिता नरेश कालवा ने कहा की हमें पढ़े लिखें जागरूक रिश्तेदार मिले है और इन्होंने जो दहेज़ ना लेकर जो सामाजिक जागरूकता और दहेज़ प्रथा को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया है ये वास्तविक में काबिल ए तारीफ है|

नाथूसरी चौपटा सिरसा  ही नहीं बल्कि परदेश  में इस शादी की तारीफ की जा रही है| आपको ये भी बता दें की गायत्री और प्रीतम दोनों अच्छे पढ़े लिखें है, गायत्री नीट की तैयारी कर रही है तो वहीं प्रीतम ग्रेजुएट है|इस अवसर पर लड़की गायत्री के पिता नरेश और दादा रामकुमार कालवा, लड़के प्रीतम के पिता प्रेम घोंटड़ और दादा रणजीत, रोहताश, सुरेश, छोटूराम, महेंद्र, विनोद, बलवीर, रामनिवास,शेरसिंह दहिया, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें|

Rajasthan