सांसद कुमारी सैलजा व विधायक केहरवाला ने जताया आभार, कहा - सिरसावासियों के रहेंगे आभारी।
ग्रामीणों का संसदीय चुनावों में उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने पर आभार प्रकट कर रही थी।

सांसद कुमारी सैलजा व विधायक केहरवाला ने जताया ग्रामीणों का आभार बोले, सिरसावासियों के प्यार और सम्मान के रहेंगे आभारी सिरसा। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा जिले ने न केवल मुझे बल्कि मेरे पिता को भी अपनी पलकों पर रखकर उन्हें संसद पहुंचाया जहां सिरसावासियों के हकों के लिए आवाज़ बुलंद की गई।
जो प्यार और सम्मान उन्हें वर्ष 1988 के उपचुनाव में मिलना आरंभ हुआ, वह निरंतर बना हुआ है। वे शनिवार को हलका कालांवाली के विभिन्न गांवों चकेरियां, जलालआना, कालांवाली, देसूमलकाना, तख्तमल, केवल, धर्मपुरा, सिंहपुरा, दादू व पक्कां आदि में ग्रामीणों का संसदीय चुनावों में उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने पर आभार प्रकट कर रही थी।
उन्होंने कहा कि बेशक वे राजनीतिक परिस्थितियों के चलते वे कुछ वर्षों के लिए पार्टी के आदेशानुसार अंबाला जिले से कांग्रेस की सांसद की जिम्मेदारी निभाती रही। अब पार्टी के आदेश और सिरसावासियों के प्यार, स्नेह के चलते अब जब सिरसा से चुनाव लड़ी तो उन्हें फिर जिलावासियों की ओर से वही प्यार दिया गया जो 1988 से आरंभ हुआ था।
उन्होंने कहा कि वे सिरसा की जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं और बार बार उनके बीच पहुंचेंगी। वहीं कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने उपरोक्त गांवों में ग्रामीणों का उन्हें विजयी बनान के लिए आभार जताते हुए कहा कि कालांवाली के मतदाताओं ने उन्हें दूसरी बार उन्हें सेवा का अवसर दिया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण को मायूस होने की जरूरत नहीं है कि आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है। वे अपने हलके में विकास कार्य के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें जनसेवा का जज्बा भरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि वे तथा सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा अपने मतदाताओं के प्रति पूर्ण समर्पित हैं और उनके हितों के लिए कृतसंकल्पित हैं।
इस अवसर पर उनके साथ कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह, संदीप नेहरा, राजकुमार शर्मा, राजेश चाडीवाल, मलकीत रंधावा, सतिंद्र तिलोकेवाला सरपंच, सोहन सिंह थिराज, अवतार सिंह सूरतिया, पालाराम आनंदगढ़, जगविंद्र सरपंच खतरावां, रवि दानेवालिया, रंटी सिंगला, गुरजीत शर्मा, बलदेव मराड़ आदि अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।