https://www.choptaplus.in/

कागदाना मेले में हुई गाड़ी चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए नाथुसरी चोपटा पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

8 फरवरी को सिरसा जिले के गांव कागदाना में आयोजित मेले में कंगनपुर निवासी खिलौना विक्रेता गुलशन कुमार की गाड़ी अशोका लीलैंड दोस्त सफेद रंग की चोरी हो गई थी
 
kagdana mela

कागदना मेला 

हरियाणा न्यूज । नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने गांव कागदाना में मेले में हुई गाड़ी चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। गाड़ी चोरी करने वाले दोनों नशे के आदि बताए जाते हैं। गाड़ी चोरी मामले की जांच एसआई हंसराज की  पुलिस टीम कर रही थी।

यह जानकारी देते हुए नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में नशा तस्करो और चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम में तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को सिरसा जिले के गांव कागदाना में आयोजित मेले में कंगनपुर निवासी खिलौना विक्रेता गुलशन कुमार की गाड़ी अशोका लीलैंड दोस्त सफेद रंग की चोरी हो गई थी। गुलशन कुमार ने गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट कागदाना चौकी में दर्ज कराई ।

पुलिस द्वारा सर राज के नेतृत्व में कागदाना चौकी प्रभारी अरविंद शर्मा, सिपाही सुरेंद्र, धर्मेंद्र और होमगार्ड पवन की टीम को सूचना मिली कि दो लोग चोरी की गाड़ी लेकर सिरसा जिले के गांव रामपुरा बगड़िया में आए हुए हैं। पुलिस ने तत्परता सरकारी कार्रवाई करते हुए गाड़ी समेत सुखजिंदर सिंह उर्फ चूही गांव कालिया पंजाब और रिंकू उर्फ लाली गांव सिंघानी जाखल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने गाड़ी को कागदाना मेला से चुराया था।

उन्होंने बताया कि दोनों नशे की आदि है और दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से रिमांड पर लिया जाएगा अन्य चोरियों की गुत्थी सुलझाने में सहायता मिल सकेगी।

Rajasthan