कागदाना और गुसाईयाना में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का लोकार्पण
कागदाना में सरपंच प्रोमिला बैनीवाल और कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमारी ने तथा गुसाईयाना में सरपंच रघुवीर सिंह ने किया लोकार्पण

चोपटा। खंड के गांव कागदाना और गुसाईयाना में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण किया गया। इन दोनों भवनों के निर्माण में 12-12 लाख खर्च किए गए हैं।
खंड के गांव कागदाना में बने आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम अधिकारी और सीडीपीओ सुदेश कुमारी और गांव के सरपंच प्रोमिला बैनीवाल ने किया। सुदेश कुमारी का ग्रामीण महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर सुदेश कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। तथा महिलाओं व बच्चों को पोषण आहार उचित मात्रा में व समय पर दिया जा रहा है।
उन्होंने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला उत्थान की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस मौके पर सुपरवाइजर अनु, हरजीत कौर, नीटू आर्या, किरण, सरपंच प्रोमिला बैनीवाल, सरपंच प्रतिनिधि मांगेराम बैनीवाल, एसडीओ विपिन कुमार, आंगनवाड़ी वर्कर संतरो, कश्मीरी देवी, सीमा रानी, सुमन देवी, उषा, सुनैना, सुमित्रा, विमला, शकुंतला, उषा, सीमा, पारसा, राममूर्ति मांजू, राजेंद्र सिंह, सोनू खान, एसएमसी प्रधान हसन खान, राम सिंह मास्टर, श्योराम, बलवान सिंह गोदारा सहित कई मौजूद रहे।
गुसाइयाना में आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण
उधर गांव गुसाइयाना में भी आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण सरपंच रघुवीर सिंह ने किया। यह जानकारी देते हुए सुपरवाइजर सुशीला कंबोज ने बताया कि गांव गुसाईयाना में महिला एवं विकास विभाग के नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र के भवन का शुभारंभ सरपंच रघुवीर सिंह ने किया।
इस दौरान पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान महिलाओं को सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर सुपरवाइजर रचना, सुनैना, सुनील कुमार, आंगनवाड़ी वर्कर पूजा सोनी, कौशल्या, कृष्णा, निर्मला, सरस्वती, रचना, सुनीता, वीर सिंह, महावीर, उर्मिला, कविता, सहित कई मौजूद रहे।