https://www.choptaplus.in/

अब हरियाणा के पशुधन को मिलेगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच

पशुओं को मिलेगी एक काॅल पर निःशुल्क मेडिकल सुविधा 
 
animal van

मोबाइल पशु चिकित्सा सुविधा योजना

हरियाणा प्रदेश में  70 मोबाइल वेटरनरी वैन अलॉट

गुजरात राज्य की तर्ज पर अब हरियाणा सरकार मोबाइल पशु चिकित्सा सुविधा योजना ला रही है। हरियाणा राज्य के पशुपालकों को अब पशुओं के बीमार होने पर उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस टोल फ्री नंबर 1962 पर एक कॉल करते ही वेटरनरी मोबाइल वैन पशुपालक के घर पर पहुंचेगी और इलाज करेंगी। पशु के इलाज के लिए पशु पालक को कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इस वेटरनरी वैन में 1 वेटरनरी सर्जनए 1 वीएलडीएए 1 चालक कम अटैंडेट के साथ दवाइयां भी मौजूद रहेंगी। हरियाणा प्रदेश में ऐसी 70 मोबाइल वेटरनरी वैन अलॉट की गई है। अगर बात सिरसा की करें तो जिले को ऐसी 5 मोबाइल वेटरनरी वैन मिली है। इन वेटरनरी वैन को कंट्रोल करने के लिए हिसार में सिरसा रोड स्थित एचबीटीई में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। 

Read this...ये आदतें आपको बनाएंगी सेहतमंद

हरियाणा के पशुपालकों की कॉल कंट्रोल रूम में आएगी। पिछले दिनों महेंद्रगढ़ जिले में आयोजित पशु प्रदर्शनी में सीएम मनोहर लाल ने इन वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस योजना के तहत सिरसा जिला में सिरसा डबवालीए ऐलनाबादए ओढां और रानियां के लिए एक.एक वेटरनरी मोबाइल यूनिट मुहैया करवाई गई है। टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल आने पर वैन तत्काल आकर बताए स्थान पर पशुओं का उपचार करेगी। 

Rajasthan