पंडित लख्मीचन्द शर्मा बने परशुराम पद के हरियाणा प्रदेश संयोजक।

फरीदाबाद। रजिस्टर्ड राष्टीय क्रान्तिकारी ब्राह्मण संगठन परशुराम दल की प्रदेश कार्यकारिणयों के गठन की श्रंखला में आज फरीदाबाद में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें दल के राष्टीय अध्यक्ष गंगाधर शर्मा व संरक्षक तेजराम दीक्षित सहित संस्थापक समिति के सदस्यों ने हरियाणा प्रदेश की कार्रकारिणी विस्तार की जिम्मेदारी पण्डित लखमीचन्द शर्मा को बतौर प्रदेश संयोजक नियुक्त करते हुए सौंपी।
गौरतलब है कि पण्डित लखमीचन्द शर्मा पीटीएलआर ग्रुफ ऑफ़ एज्यूकेशन के चेयरमेंन हैं तथा दक्षिणी पूर्वी हरियाणा के समाजसेवियों में बडा नाम हैं। हरियाणा के अतिरिक्त अन्य राज्यों में भी वर्णित ग्रुप के डिग्री कॉलेज स्थित हैं जहां जरूरतमंद बच्चों को नाममात्र की फीस पर शिक्षा प्रदान की जाती है।
दल के अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने नियुक्ति करते समय बताया कि नवनियुक्त संयोजक लखमीचन्द जी ना केवल हरियाणा में बल्कि पूरे भारत में जरूरतमंद ब्राह्मण परिवारों की मदद करने में आगे रहते हैं।
वहीं लखमीचन्द शर्मा ने कहा कि वे दल के द्वारा दी जा रही जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे व हरियाणा में परशुराम दल के माध्यम से ब्राह्मण एकता को मजबूत करेंगे।