बुजुर्ग किसानों के कबड्डी मुकाबले को देखेने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
चौपटा धरना स्थल पर किसानों का अनोखाविरोध प्रदर्शन
किसान बोले : खरीफ फसल साल 2022 का बीमा क्लेम व मुआवजा जल्द जारी किया जाए
चौपटा -- तहसील कार्यालय नाथूसरी चौपटा में बीमा क्लेम की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर के नीचे किसान धरने पर किसानों ने कबड्डी खेलकर अनोखा प्रदर्शन किया।
इस मौके पर किसान नेता भरत सिंह झाझडा, दिवान साहारण व ओम प्रकाश ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर धरना लगातार 125 वें दिन भी जारी किए हुए है. किसानों का कहना है की उनकी मांगों को लेकर सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है । किसानों की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। जबकि सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।
किसानों की मांग है कि खरीफ 2022 फसल का बीमा क्लेम व मुआवजा जारी किया जाए, हर साल बीमा व मुआवजा देने की निश्चित तिथि तय की जाए। वहीं किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
बुधवार को धरना स्थल पर किसानों ने सरकार का विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया, इसके तहत बुजर्ग किसानों ने ओम प्रकाश झुरिया व रामेश्वर नम्बरदार के नेतृत्व में दो कबड्डी टीमो का गठन कर प्रतियोगिता करवाई जिसमे कड़े मुकाबले में ओम प्रकाश झुरिया की टीम ने रामेश्वर की टीम को 16- 15 के मुकाबले में हराया. इस मैच को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान भरत सिंह झाझड़ा, महासचिव दीवान सहारण, जिला प्रभारी नरेंद्र पाल, किसान नेता नंदलाल ढिल्लों, जगदीश चाडीवाल,ओमप्रकाश झुरिया, रामेश्वर नंबरदार नहराणा, महावीर सहारण जसानिया, रामनिवास शक्कर मंदोरी सहित अन्य किसान मौजूद रहें ।