https://www.choptaplus.in/

विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख की ठगी करने का आरोप पुलिस ने किया मामला दर्ज।

गुरभेज सिंह ने कहा कि इसका सारा खर्चा 14 लाख रुपए लगेगा जो कि पहले देना होगा।

 
ठगी

जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ऐलनाबाद पुलिस थाना में धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


   
 
ऐलनाबाद   : क्षेत्र के गांव प्रताप नगर स्थित एक ढाणी के निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र गुरमंगत सिंह ने कुछ लोगों पर विदेश भेजने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी करने की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक सिरसा को दी ।

जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ऐलनाबाद पुलिस थाना में धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित लडके ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बारहवी कक्षा पास है और जितेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र जोगा सिंह निवासी ऐलनाबाद उसका रिस्तेदार लगता है। उसने जनवरी 2023 में प्रार्थी से सम्पर्क किया और कहा कि वह प्रार्थी को इंगलैंड में पढाई के लिए स्टडी वीजा पर भेज सकता है। एजेन्टों के साथ उसके अच्छे सम्बन्ध है।

जितेन्द्र ने उसको गुरभेज सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 से मिलवाया। प्रार्थी ने पूछा कि स्टडी वीजा लगवाने पर कितने रूपये लगेंगे तो गुरभेज सिंह ने कहा कि इसका सारा खर्चा 14 लाख रुपए लगेगा जो कि पहले देना होगा।

इसके ईलावा टिकट, एम्बेसी की फीस आदि आपकी लगेगी तो प्रार्थी ने अपने परिवार से विचार विर्मर्श करने के बाद स्टडी वीजा पर इंगलैंड जाने के लिए उक्त लोगों को हामी भर दी।

जनवरी में प्रार्थी ने  गुरभेज सिंह व जितेन्द्र  को गुरभेज सिंह की दुकान नामधारी शेट्रिंग बाईपास रोड ऐलनाबाद में नगद 72000/- रूपये दिए उसके बाद गुरभेज सिंह के कहने पर 15000 रूपए गुरभेज सिंह को प्रार्थी ने गुगल पे द्वारा भेजे।

इसके बाद गुरभेज सिंह व भगवान सिंह (बाप-बेटे) दोनो जितेन्द्र सिंह के घर बाईपास नजदीक सब्जी मण्डी ऐलनाबाद में पैसे लेने आए और वंहा पर प्रार्थी को पैसों सहित बुलवाया।

प्रार्थी ने 8 लाख रुपए नगदी ओर दिए। फिर दिनांक 4.4.2023 को गुरभेज सिंह व भगवान सिंह बकाया पैसे लेने आ गए और जितेन्द्र सिंह के घर पर चार लाख रूप्ये नगद ओर दिए गए। चार पाँच दिन बाद फिर से दो लाख रूपए प्रार्थी व उसके पिता ने गुरभेज सिंह व भगवान सिंह को जितेन्द्र के घर पर दे दिये।

इस प्रकार प्रार्थी व उसके पिता ने उक्त लोगों को चौदह लाख सतासी हजार रूपये दे दिए। बाद में गुरभेज सिंह व भगवान सिंह कहने लगे कि  अमरीक सिंह प्रो.-/पार्टनर/मैनेजर कैनग्लोबल आई लैटस एण्ड इमीग्रेशन, नजदीक एस बी आई बैंक तहसील रोड जगराओं  (पंजाब ) के पास हमने सारे कागजात तैयार करवा लिए है।

आप इंगलैंड की टिकट बुक करवा लो प्रार्थी ने दोषीगण के कहने पर इंगलैंड की दिनांक 29.04.2023 की ब्रिटिश ऐयरलाईन की टिकट बुक करवा ली। प्रार्थी जब दिनांक 29.04.2023 को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुँचा और बोर्डिंग के लिऐ पहुँचा तो वंहा पर अधिकारियो ने प्रार्थी को बताया कि आपके सारे दस्तावेज जाली है और यह आपका स्टडी वीजा नही है, टुरिस्ट वीजा है। जिसे सुनकर प्रार्थी हक्का बक्का रह गया।

प्रार्थी ने गुरभेज सिंह व अमरीक से बात की तो वे कहने लगे कि बेटा इस टुरिस्ट वीजा पर चले जाओ हम बाद में स्टडी वीजा के कागजात बनवाकर भेज देगें। जिसके बाद प्रार्थी दिल्ली हवाई अडडे से वापिस आ गया। पीड़ित ने बताया कि उपरोक्त लोगों ने धोखाधड़ी करके उससे  पैसे हडपे है।

उसके बाद  प्रार्थी के ताया त्रिलोक सिंह निवासी ऐलनाबाद के घर पर पंचायत हुई इस पंचायत में गुरभेज सिंह व भगवान सिंह ने प्रार्थी को दो लाख रूपये नगद देते हुए कहा कि बाकी रकम बारह लाख सतासी हजार रूपए दो महीने के अन्दर अन्दर दे देंगे।

परंतु अब उक्त लोगों ने प्रार्थी व उसके पिता को बकाया पैसे देने से साफ तौर पर मना कर दिया है। पीड़ित ने उक्त लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उसके पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है। ऐलनाबाद पुलिस ने इस मामले में उक्त लोगों के खिलाफ धारा 420/406 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।

Rajasthan