https://www.choptaplus.in/

चोपटा के संस्थापक स्वामी हरिश्चंद्र दास की पुण्यतिथि पर साधु संतो को किया सम्मानित

शिव मंदिर धर्मशाला नाथूसरी चौपटा में संत सम्मेलन का आयोजन
 
chopta sant smmelan

देश के कोने-कोने से आए 525 संतो को समिति ने किया सम्मानित

भंडारा लगाकर वितरित किया प्रसाद

चोपटा । चोपटा के संस्थापक स्वामी हरिश्चंद्र महाराज की 22 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को शिव मंदिर धर्मशाला नाथूसरी चोपटा में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें देश के कोने-कोने हरियाणाराजस्थानपंजाबउत्तर प्रदेश आदि राज्यों से आए 525 संतों व क्षेत्रवासियों ने स्वामी संत हरीशचंद्र दास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान जागरणहवन व भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। गद्दी आसीन संत पूर्ण दास ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। यह जानकारी देते हुए जॉनी शर्मा ने बताया कि हर वर्ष चौपटा के संस्थापक हरिश्चंद्र महाराज सूरदास की पुण्यतिथि पर संत समागम का आयोजन किया जाता है । इसी कड़ी में इस बार भी जागरणसंत सम्मेलन व हवन का आयोजन किया गया ।

भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। जागरण में गायक कलाकारों ने संतो की महिमा का गुणगान किया । संत सम्मेलन में स्वामी हरीश चंद्र दास के सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला गया । चौपटा क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को याद करते हुए संतों ने उन्हें एक महान विभूति बताया। संत सम्मेलन में आए हुए संतो को समिति द्वारा सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर महाराज पूर्णदासकृष्ण नंबरदाररणजीत कासनियांभगवान दास पंजाबश्यामानंदरामानंदलिलुराम, संदीप सहारण जसानियाँ, पवन सहारण सहित सैंकड़ों श्रद्धालू मौजूद रहे ।

फोटो । संत सम्मेलन में आए हुए संतो को सम्मानित करते हुए महाराज पूर्ण दास।

Rajasthan