https://www.choptaplus.in/

सड़क हादसे में गाँव शक्कर मंदोरी के सरपंच की मां की मौत

खेत से घर लौट रही थी शक्कर मंदोरी के सरपंच श्री चंद की मां सुगनी देवी

कार ने मारी टक्कर

गमगीन माहौल में किया अंतिम संस्कार 

नाथूसरी चौपटा थाना में कार चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज

 
accident logo
गांव में शोक की लहर,

चौपटा प्लस । शक्कर मंदोरी  से जांडवाला बागड़ की तरफ जाने वाले रोड पर हुए सड़क हादसे में शक्कर मंदोरी के सरपंच की मां की मौत हो गई। 

खेत से घर लौट रही सरपंच श्री चंद की मां सुगनी देवी (70) को कार चालक ने टक्कर मार दी। नाथूसरी चौपटा थाना में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीरवार को  गमगीन माहौल में सुगनी देवी का गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस में दी शिकायत में गांव शक्कर मंदोरी के सरपंच श्रीचंद ने बताया कि उसके माता सुगनी देवी जांडवाला बागड़ रोड स्थित अपने खेत से घर की और आ रही थी तभी तेज गति से आ रही रिट्ज कार ने उसकी मां को सामने से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मां सुननी देवी सड़क पर गिर गई और काफी चोटें आई।

इसी दौरान आसपास में खेतों में काम कर रहे लोग एकत्रित हो गए। आनन-फानन में मां सुगनी देवी को सिरसा के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने सुगनी देवी को मृत घोषित कर दिया। कार चालक कार को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

गांव में सरपंच की माता के निधन की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार गांव शक्कर मंदोरी में गमगीन माहौल में किया गया।

नाथूसरी चौपटा थाना में हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव शक्कर मंदोरी के सरपंच श्रीचंद ने जसवीर सिंह निवासी गदली के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने और उसकी मां को कार की टक्कर मारने की शिकायत दी । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। सुगनी देवी के शव का नागरिक अस्पताल सिरसा में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rajasthan