https://www.choptaplus.in/

हरियाणा के पलवल में स्कूली बस पलटी: 7 स्टूडेंट घायल, राहगीरों ने बच्चों को निकाला बाहर।

परिजनों को अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर राहत मिली।
 
schooli bus
घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के पेरेंट्स मौके पर पहुंचे।

Chopta plus: पलवल में एक निजी स्कूल की बस पलटने  का मामला सामने आया है। हादसा मंगलवार सुबह होडल-नूंह रास्ते पर सौंध गांव के पास हुआ। हादसे में 7 बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के पेरेंट्स मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक  बस बहीन, नांगल और मानपुर सहित अन्य गांवों से बच्चों को लेकर होडल स्कूल जा रही थी। सौंध गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में चालक ने बस का संतुलन खो दिया। बस सड़क किनारे होकर पलट गई।

सभी घायलों को जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराया

घायल बच्चों में बहीन गांव की संध्या, हर्षिता, हर्षित, प्रियांशु, सौंध गांव के चमन, पहाड़ी गांव के भूपेंद्र और प्रियांशी शामिल हैं। राहगीरों ने तुरंत मदद की और बच्चों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन और स्कूल स्टाफ अस्पताल पहुंच गए। परिजनों को अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर राहत मिली। स्कूल प्रशासन के कर्मचारी भी दुर्घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे।

Rajasthan