वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. अशोक तंवर ने अमित सोनी व नीतू सोनी को विजयी बनाने का आह्वान किया।

सिरसा। पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. अशोक तंवर शनिवार को वार्ड नंबर 20 निर्दलीय प्रत्याशी अमित सोनी व वार्ड 21 से निर्दलीय प्रत्याशी नीतू सोनी के समर्थन में दोनों वार्डों में पहुंचे और मतदाताओं से दोनों प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान किया।
इस दौरान डॉ. अशोक तंवर ने मतदाताओं से कहा कि पिछले साढ़े 8 सालों से वार्ड 19 से पार्षद रही नीतू सोनी व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी प्रत्येक वार्डवासी के सुख दुख में शरीक रहे हैं
और समूचे वार्ड में पक्की गलियां, स्वच्छ पेयजल, प्रत्येक गलियों में लाइटों का प्रबंध, पात्रों के लिए पेंशन का प्रबंध कर उन्हें घर घर वितरित करने, वार्ड में लाइट की बेहतर व्यवस्था के लिए नए ट्रांसफार्मरों को लगवाना, वार्डवासियों की बेहतर सेहत के लिए समय समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर उनके स्वास्थ्य की चिंता करना शामिल रहा है।
डॉ. अशोक तंवर ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि नई वार्डबंदी के तहत अब वार्ड 19 वार्ड 21 के रूप में है वहीं वार्ड नंबर 20 से अमित सोनी सेवा के संकल्प के साथ मैदान में हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अमित सोनी व नीतू सोनी को विजयी बनाने का आह्वान किया।