https://www.choptaplus.in/

नाथूसरी चौपटा में पानी निकासी की मांग को लेकर धरने का दसवां दिन शनिवार को2 घंटे दुकाने बंद रखकर जताएंगे सरकार का विरोध

भाजपा जजपा सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में विफल : सुमित बैनीवाल
 
chopta dharna
कांग्रेसी नेता सुमित बैनीवाल ने शिरकत कर धरनारत लोगों को दिया समर्थन

sirsa news चौपटा प्लस  । नाथूसरी चौपटा में पानी निकासी की मांग को लेकर चौपटा के निवासियों ने अनिश्चितकालीन धरना दशवें दिन भी जारी रहा है। शुक्रवार को कड़ाके की ठंड में मांग को लेकर महिलाएं भी धरना स्थल पर पहुंची ।

 

h

इस दौरान युवा कांग्रेसी नेता सुमित बैनीवाल ने धरने पर पहुंचकर धरनारत लोगों को समर्थन दिया । सुमित बैनीवाल ने कहा कि भाजपा जजपा सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रही है पानी निकासी जैसी समस्याओं को हल करवाने के लिए भी लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

 

धरनारत ग्रामीण पूर्ण दास महाराज, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सतबीर सहारण, पूर्ण सरपंच रणजीत कासनियाँ, पूर्व प्रधान लालचंद सोनी, पंच प्रेम कुमार महता, लीलूराम सुथार, हरिसिंह सहारण, सतबीर जांगड़ा, राजेंद्र बंसल, मांगेराम नाई, कुलवंत सिंह, रमन मास्टर, इंद्रो देवी, सुखमा देवीसावित्री, पिंकी जिंदल सहित चौपटा वासियों  ने बताया कि चौपटा में पानी निकासी की समस्या, शौचालय की समस्या सहित कई समस्याएं वर्षों से हल नहीं हो पा रही है। इन्होंने बताया की पिछले बीस सालों से पानी निकासी नही हो पा रही है । ग्रामीणों का कहना की कड़ाके की ठंड में मूलभूत सुविधाओं के लिए धरने पर बैठने को मजबूर है । सरकार जल्द समस्या का समाधान करें । धरणारत ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी की समस्या  का कोई समाधान नहीं हो रहा है। ऐसे में पानी निकासी की समस्या को लेकर धरना शुरू किया गया है और जब तक पानी की निकासी की समस्या हल नहीं होगी धरना जारी रहेगा। और शनिवार को चौपटा के दुकानदार 2 घंटे अपनी दुकानें बंद रखकर सरकार का विरोध करेंगे।

यह है मुख्य मांग

ग्रामीणों का कहना है की रोड के निर्माण से पहले चोपटा में सीवर लाइन डालकर पानी निकासी का प्रबंध किया जाए।

जिससे नए रोड का लोगों को फायदा होगा। अगर पानी निकासी की समस्या का कोई हल नहीं किया गया तो बारिश का मौसम आते ही रोड पर पानी खड़ा हो जाएगा। और रोड फिर से टूट जाएगा।

इनका कहना है कि अगर अभी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होगी तो भविष्य में सड़क दोबारा तोड़कर सीवर लाइन डालनी पड़ेगी । जिससे अधिक परेशानी होगी । ऐसे में अभी पानी निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए ।

Rajasthan