सिरसा CET 2025: परीक्षा की तैयारियां जोरों पर, 30 अभ्यर्थियों पर होगी एक टीम की निगरानी

सिरसा में सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 26 और 27 जुलाई को प्रस्तावित इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए सिरसा जिले में कुल 64 परीक्षा केंद्र (CET Centres) बनाए गए हैं, जहां पर लगभग 15,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की ओर से सेंटरों की निगरानी और प्रबंधन हेतु ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर्स (BEOs) की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें परीक्षा से पहले सभी केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करेंगी और वहां की मूलभूत सुविधाओं को परखेंगी।
सेंटर पर सुरक्षा और निगरानी के लिए 30 अभ्यर्थियों पर एक टीम
इस बार परीक्षा की पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था की गई है। प्रत्येक 30 अभ्यर्थियों पर एक निगरानी टीम नियुक्त की जाएगी जो उनकी पहचान जांचने, चेकिंग करने और एंट्री प्रक्रिया को संभालेगी। इसके अलावा परीक्षा के दौरान CCTV कैमरे, सिग्नल जैमर, लाइटिंग, पेयजल, और वेंटिलेशन जैसी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा।
परिवहन सुविधाओं के लिए तैयार की गई विशेष योजना
प्रशासन की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में परेशानी न हो। इसके लिए 350 प्राइवेट बसें, 175 रोडवेज बसें और 396 स्कूल वैन की सूची तैयार कर ली गई है। यह वाहन नि:शुल्क परिवहन सेवा के तहत अभ्यर्थियों को बस स्टैंड से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे।
बस ऑपरेटर और स्कूल वैन मालिकों को ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर यह सूची तैयार की गई है, जिसे आगे DC ऑफिस और RTO को भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद उन्हें परिवहन सेवाएं देने की अनुमति दी जाएगी।
BEO ने सभी स्कूलों को दिए आदेश
बीईओ ने जिले के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि वे 26 और 27 जुलाई को पेपर के दिन अपनी वैन और चालकों को स्टैंडबाय पर रखें। जरूरत पड़ने पर इन स्कूलों से भी परिवहन सुविधा ली जा सकती है।
इसके साथ-साथ शहर में जगह-जगह पर हेल्प डेस्क भी लगाए जाएंगे ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाने के लिए टीमें समय-समय पर मॉनिटरिंग करती रहेंगी।
सिरसा CET 2025 के लिए विशेष कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से प्रत्येक जिले में एक कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। यह कोऑर्डिनेटर परीक्षा से संबंधित सभी अद्यतन सूचनाओं को प्रशासन व स्कूलों के बीच साझा करेगा और सुनिश्चित करेगा कि सभी गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षा संचालित हो।
सिरसा CET 2025 को सुचारू और पारदर्शी रूप से आयोजित कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग पूरी तरह तैयार हैं। सेंटरों की सुरक्षा, अभ्यर्थियों की सुविधा और परिवहन व्यवस्थाओं को लेकर जो योजनाएं बनाई गई हैं, वे परीक्षा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी