https://www.choptaplus.in/

सिरसा CM कार्यक्रम-फतेहाबाद BJP ने मांगी 145 बसें:रोडवेज बेड़े में कुल 180 बसें.

संत कबीर जयंती समारोह में सीएम नायब सैनी चीफ गेस्ट होंगे।
 
haryana news
रोडवेज के स्थानीय अधिकारियों ने इस मसले पर हेड क्वार्टर से मार्गदर्शन मांगा है।

 Chopta plus:  सिरसा में कल (11 जून) को संत कबीर जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह है। इसमें सीएम नायब सिंह सैनी चीफ गेस्ट होंगे। फतेहाबाद से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा वर्करों को ले जाने की तैयारी है। इसके लिए बीजेपी ने रोडवेज के GM से 145 बसें मांगी है।

हालांकि फतेहाबाद में रोडवेज के पास पूरे जिले में सिर्फ 180 बसें ही हैं। ऐसे में पूरी 145 बसें भेजने से रोडवेज की पूरी व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है।

रोडवेज के स्थानीय अधिकारियों ने इस मसले पर हेड क्वार्टर से मार्गदर्शन मांगा है। अगर परिवहन समितियों और स्कूलों की बसें नहीं ली गई तो रोडवेज प्रशासन को दूसरे जिलों से रोडवेज बसें मंगवानी पड़ेगी। रोडवेज जीएम अजय दलाल का दावा है कि दोपहर बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी।

गौरतलब है कि संत कबीर जयंती समारोह में सीएम नायब सैनी चीफ गेस्ट होंगे। इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल करेंगी। इसलिए सुनीता दुग्गल पर कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने को लेकर जिम्मेदारी अधिक है।

80 से अधिक रोडवेज बसें जाएंगी

बीजेपी नेताओं की ओर से रोडवेज जीएम को बसें उपलब्ध करवाने के लिए लेटर लिख दिया गया है। बीजेपी ने 145 बसों की डिमांड की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जरूरत के मुताबिक बसों की संख्या बढ़ भी सकती है। ऐसे में रोडवेज बसों को सिरसा भेजने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सबसे अधिक बसें रतिया से भेजी जाएंगी।

ऐसे में रोडवेज बसों के सिरसा जाने से मंगलवार को आम यात्रियों को बसों की कमी झेलनी पड़ेगी। खासकर, ग्रामीण रूटों पर अधिक परेशानी रहेगी।

सुनीता दुग्गल को बनाया गया है कार्यक्रम संयोजक

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है। इस कारण सुनीता दुग्गल ने फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, जींद सहित कई जिलों में घूमकर लोगों को इस कार्यक्रम का न्योता दिया है। सुनीता दुग्गल अक्टूबर 2024 में रतिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी है।

जीएम बोले, दोपहर बाद स्थिति क्लियर हो पाएगी

फतेहाबाद रोडवेज डिपो के जीएम अजय दलाल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि हमारे पास 145 बसों की डिमांड आई है। हमारे पास जिले में 180 बसें ही हैं।

ऐसे में सभी बसें भेजना मुश्किल होगा। इसलिए दूसरे जिलों से बसें मंगवानी पड़ सकती है। इस बारे में हमने हेड क्वार्टर से कोआर्डिनेशन किया है। दोपहर बाद तक पूरी स्थिति क्लियर हो पाएगी।

Rajasthan