https://www.choptaplus.in/

Sirsa News: 1 जुलाई से आयुष्मान कार्ड सेवाएं बंद होने से निराश होकर घर लौटे आयुष्मान कार्ड धारक.

करीब 80 निजी अस्पतालों ने सोमवार को आयुष्मान कार्ड पर मिलने वाली सभी सेवाएं पूर्ण रूप से बंद रखीं।
 
pmjay

अस्पताल में भर्ती मरीजों का ठीक होने तक चलेगा इलाज

मरीजों ने बयां किया दर्द

बॉक्स

- सरकार के द्वारा बनाए गए नए पोर्टल में बार बार परेशानी आती है, इसमें सुधार किया जाए।
- सरकार की ओर से निर्धारित समय पर राशि का भुगतान किया जाए।
- टुकड़ों में राशि न दी जाए।


सिरसा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के करीब 80 निजी अस्पतालों ने सोमवार को आयुष्मान कार्ड पर मिलने वाली सभी सेवाएं पूर्ण रूप से बंद रखीं। अस्पताल में ओपीडी काउंटर और मुख्य गेट पर नोटिफिकेशन से लेकर फ्लैक्स तक चस्पा कर दिए गए। इसके चलते करीब 50 मरीजों को इलाज करवाए बिना ही लौटना पड़ा।

 

 


आईएमए के पूर्व प्रधान आशीष खुराना ने बताया के जिले के निजी अस्पतालों में प्रत्येक माह करीब दो हजार मरीजों का उपचार आयुष्मान योजना के तहत करते हैं। मरीजों के उपचार के बाद अब इन अस्पतालों के ऊपर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर निजी अस्पतालों ने 15 जुलाई तक सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आईएमए हरियाणा के आगामी निर्देशों के बाद ही इस सुविधा को पुन: शुरू किया जाएगा।


अस्पताल में भर्ती मरीजों का ठीक होने तक चलेगा इलाज

डॉ. आशीष खुराना ने बताया कि आयुष्मान योजना में निजी अस्पतालों का करोड़ों रुपये फंसा हुआ है। सरकार की ओर से इस पैसे को जारी करने की दिशा में अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जबकि सरकार के साथ कई बार बातचीत हो चुकी है। स्टेट बॉडी में यह निर्णय भी लिया गया कि आयुष्मान के तहत जिन मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है वह पूरा किया जाएगा। नए मरीजों का आयुष्मान कार्ड पर इलाज नहीं किया जाएगा।

मरीजों ने बयां किया दर्द


सोमवार को निजी अस्पताल में गांव अहमदपुर से इलाज लेने के पहुंचे बुजुर्ग बुधराम ने बताया कि मेरा आयुष्मान बना हुआ है। इसके लिए वह पित की थैली का ऑपरेशन करवाने के लिए अस्पताल में आया था। यहां आकर पता चला कि अस्पतालों में इलाज बंद कर दिया गया है। अब इलाज के लिए मेरे पास रुपये भी नहीं है। ऐसे में वापस जाना पड़ेगा।

बॉक्स


गांव मीरपुर के गुरलाभ सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड पर ऑपरेशन करवाने के लिए वे निजी अस्पताल में आए थे। यहां आकर पता चला कि आज इलाज बंद है। चिकित्सक ने इलाज बंद होने पर मना कर दिया है। चिकित्सक ने कहा कि जब इलाज शुरू हो जाएगा तो फोन कर दिया जाएगा।


इनमें सुधार की मांग

- सरकार के द्वारा बनाए गए नए पोर्टल में बार बार परेशानी आती है, इसमें सुधार किया जाए।
- सरकार की ओर से निर्धारित समय पर राशि का भुगतान किया जाए।
- टुकड़ों में राशि न दी जाए।
- इलाज को लेकर नए रेट लागू किए जाएं।

Rajasthan