https://www.choptaplus.in/

Sirsa news. राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज में थिरके विद्यार्थी,नवोदित विद्यार्थियों का चेयरमैन एनके गुप्ता ने किया अभिनंदन।

फार्मेसी विभाग की छात्रा नीलम ने राजस्थानी डांस से सबका मन मोह लिया।
 
snsthan
संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. संजीव कालरा ने आए हुआ महमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

 
सिरसा। राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज के प्रांगण में फ्रेशर पार्टी 2025 बॉलीवुड एक्स्ट्रावगंजा का आयोजन हर्षोल्लास से से किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि संस्थान के चेयरमैन एनके गुप्ता व सचिव पुलकित गुप्ता ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि मैनेजमेंट मेंबर राजेंद्र अग्रवाल थे।

संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. संजीव कालरा ने आए हुआ महमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व वंदना से किया गया।

चेयरमैन एनके गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी और प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। वंश एंड गु्रप ने सर्वप्रथम बॉलीवुड मेलोडी थीम पर डांस प्रस्तुत किया जिससे पूरा माहौल रोमांचित हो उठा। 

फार्मेसी विभाग की छात्रा नीलम ने राजस्थानी डांस से सबका मन मोह लिया। इसके उपरांत प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों का रैंपवॉक, एक्टिविटी राउंड तथा प्रश्न उत्तर राउंड रखा गया। इस राउंड से 8 कैंडिडेट सिलेक्ट किए जाने थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की अगली कड़ी में  प्रथम वर्ष की छात्रा ममता ने पंजाबी डांस भांगड़ा की प्रस्तुति दी और देवांशु ने गिटार और बांसुरी की म्यूजिकल परफॉर्मेंस से सबको रोमांचित किया। संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजीव कालरा ने इस अवसर पर प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब उन्होंने अपने करियर के नए पड़ाव में कदम रखा है।

संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर तरह के प्रयास के लिए वचनबद्ध है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में विशाल ने हरियाणवी डांस एवं गीता एंड गु्रप ने पंजाबी डांस से सबको आनंदित किया।

प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की प्रतिभा, पर्सनेलिटी तथा प्रतिभागिता के आधार पर कर्ण को मिस्टर फ्रेशर एवं निशा को मिस फ्रेशर चुना गया जिसके लिए उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की काउंसलर मेडम एकता कालरा ने संस्थान के सभी विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

मंच संचालन फार्मेसी विभाग के विद्यार्थी तमन्ना, राहुल, वंश, गीता, परमजीत, लक्ष्य एवं निधि ने किया। इस अवसर पर कुलवंत सिंह, मेडम कुलविंद्र कौर, मेडम मंजू गर्ग, फार्मेसी तथा नर्सिंग विभाग के सभी अध्यापक भी मौजूद रहे।

Rajasthan