https://www.choptaplus.in/

Sirsa News: हरियाणा के जिला सिरसा के 7 जोन के ठेकों की हुई नीलामी

सिरसा जिले में शराब ठेकों के 73 जोन बनाए गए हैं।
 
chopta
सभी 7 जोन के ठेकों की नीलामी पर 15 करोड़ 51 लाख 64 हजार 995 रुपये की राशि राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है।


नई    सर कारी नीति के तहत वर्ष 2024-25 के लिए नए शराब के ठेकों की ऑनलाइन नीलामी बुधवार को स्थानीय वाणिज्य भवन स्थित उप आबकारी एवं कराधान कार्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. विवेक भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान शेष रहे 41 जोन में से 7 जोन ऑनलाइन नीलामी हो पाई।

इन सभी 7 जोन के ठेकों की नीलामी पर 15 करोड़ 51 लाख 64 हजार 995 रुपये की राशि राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है।

बता दें कि सिरसा जिले में शराब ठेकों के 73 जोन बनाए गए हैं। इनमें 146 शराब के ठेके होंगे। हरियाणा सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी 12 जून से लागू होगी। यह पॉलिसी 12 जून 2024 से 11 जून 2025 यानि एक साल तक के लिए है। बताया जा रहा है कि नई नीति के लागू होने के बाद हरियाणा में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। 

Rajasthan