https://www.choptaplus.in/

Sirsa News: छात्रवृत्ति के लिए वन स्कूल पोर्टल पर आंकड़े डालना हुआ जरूरी ।

 

Sirsa News: छात्रवृत्ति के लिए वन स्कूल  पोर्टल पर आंकड़े डालना हुआ जरूरी । 
जिले के राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए अब वन स्कूल एप पोर्टल पर आंकड़े  (अपडेट) करना जरूरी होगा, नहीं तो विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। ये कार्य स्कूल मुखियाओं को करवाना होगा। जिसके तहत जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ को पत्र लिख जानकारी दे दी है।
छात्रवृत्ति-प्राेत्साहन स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लंबित विद्यार्थियों का डाटा वन स्कूल एप पोर्टल पर आंकड़े अद्यतन करने के लिए मौलिक शिक्षा हरियाणा के महानिदेशक ने डीईईओ (जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी) को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यार्थियों के आंकड़े पांच जुलाई तक पोर्टल पर डल जाने चाहिए, अन्यथा वे छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में किसी भी विद्यार्थी अगर प्रोफाइल अधूरी रह जाने पर छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि से वंचित रह जाने से खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय का मुखिया एवं कक्षा इंचार्ज पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। जिसके चलते विद्यार्थियों का आंकड़े वन स्कूल एप पर अद्यतन करना अनिवार्य है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने दिए सभी को निर्देश

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय के मुखिया को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत डीईईओ ने कहा है कि स्कूल स्तर पर वन स्कूल एप पोर्टल के लॉगिन में एसओपी में अंकित निर्देश अनुसार जिन विद्यार्थियों की प्रोफाइल में बैंक अकाउंट, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड और फैमिली आईडी अंकित नहीं है, वहीं डुप्लीकेट है, तो निजी स्तर पर रुचि लेते हुए पांच जुलाई तक हर अवस्था में पूर्ण करें। ताकि 2023-24 को कोई भी लंबित पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति अथवा प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त करने से वंचित नहीं रहे।


ये जानकारी देना जरूरी
वर्ष 2023-24 में जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि का लाभ दिया जा चुका है और जिन विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, परिवार पहचान पत्र आईडी विद्यार्थी के प्रोफाइल पूर्ण नहीं हैं, उन सब विद्यार्थियों की सूची वन स्कूल पोर्टल एप में दिए गए स्टेट्स ऑफ स्कॉलरशिप में दिए गए ऑप्शन में उपलब्ध है। इस अनुसार स्कूल का मुखिया अपनी यूजर आईडी से विद्यार्थियों की सूची डाउनलोड करके लंबित विद्यार्थियों की प्रोफाइल को पूर्ण कर सकते हैं।

इस प्रकार दी जाती विद्यार्थिया को राशि

जिले के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि मिलती है। विद्यार्थियों को एचआर 147 स्कीम के तहत पहली से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 800 रुपये व छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक हजार रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाते हैं। वहीं एचआर वन स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को पहली कक्षा में 740 रुपये, दूसरी कक्षा में 750 रुपये, तीसरी कक्षा में 960 रुपये, चौथी कक्षा में 970 रुपये, पांचवीं कक्षा में 980 व छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 1250 रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाते हैं, जो विद्यार्थियों द्वारा दिए गए खातों में जाते हैं।
स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिसके चलते वर्ष 2023-24 के लंबित विद्यार्थियों का डाटा वन स्कूल एप पोर्टल पर अपलोड करना होगा। स्कूल मुखियाओं को ये डाटा 5 जुलाई तक अपडेट करना होगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय तक कार्य पूर्ण कर लें। -बूटा राम, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी।

Rajasthan