Sirsa news. सिंचाई की समस्या को लेकर एसई से मिले किसान.

सिरसा। हरियाणा किसान मंच के बैनर तले किसानों ने सिंचाई की समस्या को लेकर मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के एसई से मुलाकात की।
बातचीत के बाद 17 मार्च तक का समय एसई द्वारा किसानों को दिया गया है। वहीं किसानों ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि 17 मार्च तक समस्या का हल नहीं किया गया तो आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।
किसानों ने एसई को बताया कि पूरे सिरसा जिले में भाखड़ा नहर से अलग-अलग नहरों में सिंचाई का पानी आता है। पिछले काफी समय से भाखड़ा का पानी नहीं आने के कारण किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या आन खड़ी हुई है, जिसके कारण फसलें प्रभावित हो रही है।
उन्होंने बताया कि सिंचाई का पानी उचित मात्रा में नहीं आने के कारण फसलों के उत्पादन पर भी प्रभाव पड़ेगा, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 17 मार्च तक समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन की राह पकडऩी पड़ेगी।
इस मौके पर बिकर सिंह, जसपाल सिंह प्रधान बप्पां, मग्घर सिंह कुरंगावाली, बलकरण सिंह कुरंगावाली, बलकरण सिंह भंगू, जिला परिषद सदस्य सुरजीत ओढां, सिकंदर सिंह प्रधान भीवां, मंदर सिंह भीवां, उपप्रधान निर्मल सिंह, राजा सिंह उपस्थित थे।