https://www.choptaplus.in/

Sirsa News: बिजली कटों से परेशान किसानों सब स्टेशन के बाहर जमकर दिया धरना

बिजली कटों से परेशान पांच गांवों के किसानों ने सोमवार को बडागुढ़ा स्थित 33 केवीए सब स्टेशन पर धरना दिया।
 
darna

भीषण गर्मी में खेतों में फसलें झुलस रही हैं।

नहरों में पानी न होने के चलते सिंचाई के लिए टयूबवेल का सहारा लेना पड़ रहा है।

नियमित रूप से बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण टयूबवेल चलाना मुश्किल हो गया है।


बडागुढ़ा। बिजली कटों से परेशान पांच गांवों के किसानों ने सोमवार को बडागुढ़ा स्थित 33 केवीए सब स्टेशन पर धरना दिया। धरने की सूचना मिलने पर एसडीओ और जेई मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों का कहा कि नई लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। जिसके कारण ये कट लग रहे हैं। उन्होंने किसानों से सहयोग की अपील है। वहीं किसानों ने अधिकारियों चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 2-3 दिन में समाधान नहीं होता है तो वे अनिश्चितकालीन धरना लगाने को मजबूर होंगे। किसानों ने करीब तीन घंटे तक सब स्टेशन पर धरना दिया।


सोमवार को बिजली के कटों से नाराज बडागुढ़ा, रघुवाना, दौलतपुर खेड़ा, सुब्बा खेड़ा व बीरूवाला गुढ़ा के किसान बडागुढ़ा में स्थित 33 केवी सब स्टेशन पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया। किसान मलकीत सिंह, नरेश कुमार, लीला सिंह, सुखवीर सिंह, रेशम सिंह व जगपाल सिंह आदि ने बताया कि पिछले करीब 4-5 दिनों से खेतों की बिजली आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित है। भीषण गर्मी में खेतों में फसलें झुलस रही हैं। नहरों में पानी न होने के चलते सिंचाई के लिए टयूबवेल का सहारा लेना पड़ रहा है। नियमित रूप से बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण टयूबवेल चलाना मुश्किल हो गया है।


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हर रोज विभाग के अधिकारी नई लाइन बिछाने के कारण बिजली प्रभावित होने की बात कहते रहते हैं। सुबह से लेकर दोपहर तक बिजली नहीं आती है। बीच-बीच में सप्लाई दी जाती है तो उसका समय निर्धारित नहीं है। जिसके कारण किसान फसलों को पानी नहीं लगा पा रहे हैं। ऐसे में मजबूरन किसानों को सब स्टेशन पर आकर धरना देना पड़ रहा है। वहीं धरने की सूचना मिलने पर पंजुआना के एसडीओ निशित कुमार व जेई प्रेम कुमार मौके पर पहुंचे।


उन्होंने किसानों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि नई लाइन बिछाई का कार्य चल रहा है। जिससे भविष्य में किसानों को बिजली कटों का सामना न करना पड़े। इस कार्य में करीब एक सप्ताह का समय और लगेगा। इसलिए सभी किसान विभाग का सहयोग करें। एसडीओ ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर नया शेड्यूल जारी कर देंगे। किसानों ने अधिकारियों की बात सुनने के बाद अपना धरना खत्म कर दिया। वहीं उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी 2-3 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे अगली बार सब स्टेशन का घेराव करेंगे. 

Rajasthan