Sirsa news. अपनी कार्यप्रणाली के कारण लोगों के मन से उतरने लगे हैं गोकुल सेतिया: सुशील बैनीवाल.

सिरसा। सिरसा विधायक गोकुल सेतिया के विधायक बनने के बाद से लेकर अब तक उनके द्वारा अपनाई जा रही कार्यप्रणाली को सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बैनीवाल ने कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि गोकुल सेतिया अपनी कार्यप्रणाली के कारण धीरे-धीरे लोगों के मन से उतरने लगे है ।
सबसे पहले विधायक ये स्पष्ट करें कि वो कांग्रेस के विधायक है या बीजेपी के सपोटर्स है । सिरसा की जनता ने जिस उम्मीद के साथ गोकुल सेतिया को विधायक बनाया था, उस उम्मीद को वे तार-तार कर रहे है । बैनीवाल ने कहा कि विधायक गोकुल सेतिया सभाओं में कह रहे हैं कि कांग्रेसी नेता तो एक-दूसरे की गोभी खोदने में विश्वास रखते है ।
ऐसे में उनसे पूछने वाला हो कि विधायक बनने से पूर्व उन्होंने भी निजी रिसोर्ट में कांग्रेस के कार्यक्रम में जाकर समर्थन लिया था, अगर उन्हें इतना ही घमंड था तो वे समर्थन ही न लेते। बैनीवाल ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में सरकार द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारियों की अपनी मर्यादा है, लेकिन विधायक अपनी टोली के साथ कार्यालयों में जाकर सोशल मीडिया पर अपने आप को लाइव कर अधिकारियों की मर्यादा को भी तोडऩे का काम कर रहे है , जोकि संविधान के विपरीत है।
बैनीवाल ने कहा कि विधायक का काम होता है, जनता के बीच रहकर, उनसे समस्याएं जानकर समाधान करवाना, लेकिन सिरसा विधायक को लगता है सोशल मीडिया का फोबिया हो गया है। वे धरातल पर जनता से जुडऩे की बजाय सोशल मीडिया के माध्यम से अपने आप को सर्वोपरि मानने की भारी चूक कर रहे है , जोकि उनके राजनीतिक करियर के लिए ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि धरातल पर जनता से जुडऩे की बजाय विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर पार्टी की बजाय किए जा रहे अपने प्रचार-प्रसार को देखकर अब तो कांग्रेस पार्टी को भी इस बात का भान हो रहा होगा कि उन्होंने गोकुल सेतिया को टिकट देकर बड़ी भारी भूल की है, वहीं सिरसा की जनता भी गोकुल सेतिया को जिताकर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है।
उन्होंने कहा कि गोकुल सेतिया जिस प्रकार भाजपा के मंचों पर जाकर पार्टी से नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास कर रहे है, उसे यह न समझा जाए कि बीजेपी उन्हें पार्टी में शामिल कर लेगी, क्योंकि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है और वह इस प्रकार की भूल कर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम नहीं करेगी।