Sirsa news: शनिश्चरी अमावस्या पर प्राचीन शनिधाम में होगा श्री शनि शांति महायज्ञ.

29 मार्च को मनाया जाएगा श्री शनि अमावस्या महापर्व
सिरसा। नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री शनिधाम मंदिर में श्री शनिश्चरी अमावस्या के पुण्य काल में श्री शनि अमावस्या महापर्व का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंदरि प्रांगण में श्री शनि शांति महायज्ञ, श्री शनि तेल अभिषेक एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
29 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर श्री शनिदेव मंदिर चैरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक हुई। यह जानकारी देते हुए श्री शनिदेव मंदिर चैरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव एवं चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि 29 मार्च को चैत्र मास की काली शनैश्चरी अमावस्या है,
जिसका नवग्रहों के राजा, भाग्य विधाता भगवान शनिदेव जी की पूजा में विशेष महत्व होता है। उन्होंने बताया कि शनैश्चरी अमावस्या के अवसर पर मंदिर प्रांगण में श्री शनि शांति महायज्ञ होगा, जिसमें विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा भगवान शनिदेव का आह्वान किया जाएगा।
जिन जातकों की कुंडली में शनि ढैया, साढ़े साती है, ऐसे जातक श्री शनि शांति महायज्ञ में यजमान बनें। यह महायज्ञ शनि भगवान की कृपा प्राप्ति व नवग्रहों की शांति के लिए विशेष फलदायी है।
इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में स्थापित शनि शिला पर सीधे तेल अर्पण किया जाएगा, जो अत्यंत कल्याणकारी माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि श्री शनि शांति महायज्ञ में यजमान बनने व भंडारे में सहयोग देने के लिए मंदिर में संपर्क किया जा सकता है।