Sirsa news. केवल घोषणाएं नहीं, धरातल पर काम चाहती है जनता: डा. इंदौरा.

सिरसा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाय चुनावों को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने कहा कि केवल मात्र घोषणाओं से नहीं काम नहीं चलेगा, जनता धरातल पर काम चाहती है।
जारी बयान में पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भी संकल्प पत्र रूपी जुमला जनता को थमाया था, लेकिन संकल्प पत्र की घोषणाएं संकल्प पत्र तक ही सीमित होकर रह गई।
जनता महंगाई के कारण त्राहि-त्राहि कर रही है। बढ़ती बेरोजगारी अपराध को बढ़ावा देने का काम कर रही है, लेकिन सरकार कागजी घोषणाएं कर जनता को बरगलाने का काम कर रही है। डा. इंदौरा ने कहा कि लोकसभा-विधानसभा चुनावों के बाद अब निकाय चुनावों में भी भाजपा ने कागजी संकल्प पत्र जनता के समक्ष रखा है, जोकि कागजों से आगे नहीं सरकने वाला।
उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों से शहर की सरकार की डोर भाजपा के हाथों में रही है, लेकिन शहर की जनता मूलभूत सुविधाओं को आज भी तरस रही है। विकास के लिए आई करोड़ों की राशि कागजों में ही अधिकारी डकार गए और किसी ने डकार तक नहीं ली।
जनता चीख-चीख कर विकास के लिए तड़पती रही, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। अब फिर से उसी सरकार के नुमाइंदे जनता के बीच में आकर विकास की बातें कर रहे है और बड़े-बड़े विकास के दावे कर रहे है।
अब ये शहर की जनता ने तय करना है कि वो शहर के विकास के लिए शहरी सरकार की डोर किस के हाथों में देना चाहती है, ताकि उसे विकास के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़े।