https://www.choptaplus.in/

Sirsa News रोडवेज बस खड्डे में गिरने से पलटी कई घायल

बस पलटने से ड्राइवर का चालक विनोद कुमार भी घायल हो गया ।
 
bas
घायलों को आस पास के लोगों ने गाड़ी में बैठकर रानियां के अस्पताल में भर्ती करवाया ।


Sirsa News हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो की बस बणी से सिरसा आते समय पर सड़क पर गड्ढा होने के कारण पलट गई । इस दौरान बस में लगभग 15 सवारियों में से कई घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों व पुलिस ने मौका पर पहुंचकर घायलों को रानियां के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी ।

 

 

सवारियों को दूसरी बस में बैठ कर रवाना कर दिया । जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो की बस एच आर 61 जीवी 9272 बणी से चलकर सिरसा आ रही थी । बीच रास्ते में सड़क में गड्ढा होने के कारण अचानक पलट गई। बस पलटने से ड्राइवर का चालक विनोद कुमार भी घायल हो गया ।

घायलों को आस पास के लोगों ने गाड़ी में बैठकर रानियां के अस्पताल में भर्ती करवाया । बरसात के कारण सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी सड़कों का मुआयना करके रिपेयर करवानी चाहिए ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटना ना हो ।

Rajasthan