https://www.choptaplus.in/

Sirsa news. अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी।

विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों को जारी रखने का आह्वान किया।
 
sirsa news
विज्ञान विषय के तहत विद्यार्थियों के नासा स्पेस सेंटर से जुड़े हुए मॉडल ने सभी को आकर्षित किया।

 

विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों ने दर्शाए आकर्षक मॉडल

सिरसा। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हरज्ञान थीम पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की गइै जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी अनेक आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जेसीडी डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरिंदम सरकार और प्राइमरी हेल्थ केयर की प्रभारी डॉ. नीति डागर थे।

कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि एवं प्रधानाचार्या जीना धुरिया द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूली विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय के अतिरिक्त गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी विषयों पर भी अपने आकर्षक मॉडल और झाकियां प्रस्तुत की।

विज्ञान विषय के तहत विद्यार्थियों के नासा स्पेस सेंटर से जुड़े हुए मॉडल ने सभी को आकर्षित किया। गणित विषय से संबंधित मॉडल के साथ-साथ सामाजिक विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रस्तुत स्किट एवं झांकियों की भी तारीफ की गई। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्यातिथि, प्रधानाचार्या तथा विशिष्ट अतिथियों समाजसेवी भूपेश मेहता, भीष्म मेहता और अनामिका मेहता ने

ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल और उनकी प्रस्तुतिकरण की मुक्तकंठ से सराहना की।

अतिथियों ने विद्यार्थियों को सदैव रचनात्मक सोच के साथ नया करने का परामर्श दिया। डॉ. अरिंदम सरकार ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों ने आज अदभुत प्रतिभा, रचनात्मकता और महत्वपूर्ण सोच, कौशल का प्रदर्शन किया है जिससे अवश्यंभावी कहा जा सकता है कि देश का भविष्य स्वर्णिम है।

उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों को जारी रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए तथा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए उनका आभार व्यक्त

किया।

Rajasthan