Sirsa news: राज्य सरकार बढ़ा रही महिलाओं का सम्मान: रविंद्र सैनी.

सिरसा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर के मौके पर बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट (रजि. 2116) द्वारा महिला थाने में पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान रविंद्र सैनी ने की। इस मौके पर रविंद्र सैनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा महिला उत्थान के लिए लगातार
योजनाएं बनाकर प्रदेश की मातृशक्ति को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं के लिए लोन से लेकर बीमा सखी योजना, लाडली योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, मातृशक्ति उद्यमिता योजना, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्त्ता योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, हरियाणा महिला समृद्धि योजना, मातृत्व वंदन योजनाएं चलाकर उन्हें लाभांवित किया जा रहा है।
यही नहीं राजनीति में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर उन्हें सशक्त नारी बनाने की दिशा में सरकार ने ठोस कदम उठाए गए है। इस अवसर पर एसआई प्रदीप श्योराण के कर कमलों द्वारा पौधारोपण करवाया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदीप श्योराण ने कहा कि बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट समाजसेवा के क्षेत्र में बहुत सराहनीय कार्य कर रहा है। अन्य संस्थाओं व आमजन को भी समाज के उत्थान के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपना अमूल्य योगदाना देना चाहिए।
इस मौके पर एसआई पूजा, एएसआई सुनीता, अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर, प्रवीन कपूर, डा. सुमित सैनी, समाजसेवी चंद्र मोहन, नरेंद्र रावत, सतबीर कंबोज सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।