Sirsa news. डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में स्वामी दयानंद सरस्वती जन्म-जयन्ती पखवाड़ा संपन्न।
सम्पूर्ण कार्यक्रमों के चित्रकर्षण में रजनी भाकर मैम ने अहं भूमिका निभाई।

सिरसा। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सिरसा में महर्षि दयानन्द जन्म जयंती पखवाड़ा के कार्यक्रमों का समापन विद्यालय के प्राचार्य जॉय बनर्जी द्वारा किया गया। ये कार्यक्रम 12 फरवरी 2025 से लेकर 25 फरवरी 2025 तक विद्यालय प्रांगण में निरंतर चला।
इस कार्यक्रम के संयोजक धर्म शिक्षा विभागए संस्कृत व हिंदी विभाग के शिक्षक बलजिन्द्र शर्मा,, पूनम भारद्वाज, सुषमा रानी और सुमनप्रीत रहे तथा सम्पूर्ण कार्यक्रमों के चित्रकर्षण में रजनी भाकर मैम ने अहं भूमिका निभाई।
इसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भजन व संगीत गोष्ठी, प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, दन्तचिकित्सा शिविर आदि कार्यक्रम हुए।
प्रतिदिन दैनिक हवन हुआ और बच्चों ने प्रतिदिन वैदिक मंत्रों के साथ-साथ आर्य समाज के 10 नियमों का भी वाचन किया। मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के सहित संस्कृत शिक्षक बलजिंद्र कुमार द्वारा यज्ञ किया गया तथा यज्ञ के उपरांत कक्षा सातवीं के बच्चों द्वारा अध्यापिका पूनम भारद्वाज के मार्गदर्शन में स्वामी दयानंद की जीवनी और कृतकार्यों के विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
तदुपरांत प्रधानाचार्य जॉय बनर्जी ने स्वामी दयानंद सरस्वती के विषय में सबको अवगत करवाते हुए बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने सत्यार्थप्रकाश ग्रन्थ का यह नाम इसलिए रखा कि यह सत्य को दिखाने के साथ-साथ हमारे हृदय में भी सत्य की लू को प्रज्ज्वलित करता है। उन्होंने बताया कि हमें इंदमम इस वाक्य को जीवन में धारण करना चाहिए। इस समापन कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।